Page Loader
HP ओमेन 16 और विक्टस 16 गेमिंग लैपटॉप लॉन्च, मौजूद है 8GB तक ग्राफिक्स कार्ड
HP ओमेन 16 में 83Wh की बैटरी है

HP ओमेन 16 और विक्टस 16 गेमिंग लैपटॉप लॉन्च, मौजूद है 8GB तक ग्राफिक्स कार्ड

Sep 18, 2023
03:46 pm

क्या है खबर?

लैपटॉप निर्माता कंपनी HP ने भारतीय बाजार में अपने HP ओमेन 16 और विक्टस 16 गेमिंग लैपटॉप को लॉन्च कर दिया है। ओमेन 16 की शुरुआती कीमत भारत में 1.14 लाख रुपये है, जबकि विक्टस 16 की शुरुआती कीमत 86,999 रुपये तय की गई है। ये दोनों गेमिंग लैपटॉप भारत में प्रमुख ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। ओमेन 16 और विक्टस 16 बॉक्स के बाहर विंडोज 11 पर बूट करते हैं।

फीचर्स

HP ओमेन 16 के फीचर्स

HP ओमेन 16 में QHD रेजोल्यूशन, 240Hz रिफ्रेश रेट और 300 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 16.1 इंच की डिस्प्ले है। गेमिंग लैपटॉप AMD रायजन 9-7940HS प्रोसेसर से लैस है, जिसे 8GB एनवीडिया जीफोर्स RTX 4070 ग्राफिक्स कार्ड, 32GB रैम और 1TB SSD स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह 83Wh बैटरी के साथ आता है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें HP ट्रू विज़न 1080p वेबकैम भी मौजूद है।

फीचर्स

HP विक्टस 16 के फीचर्स

HP विक्टस 16 में FHD रेजोल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट और 250 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 16.1 इंच की डिस्प्ले दी गई है। यह लैपटॉप AMD रायजन 7-7840HS प्रोसेसर से लैस है, जिसे 32GB रैम, 512GB SDD स्टोरेज और 6GB एनवीडिया जीफोर्स RTX 4070 ग्राफिक्स कार्ड के साथ जोड़ा गया है। लैपटॉप में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 70Wh की बैटरी है। इसमें SD, SDHC, SDxC और माइक्रो-SD को सपोर्ट करने वाला मल्टी-फॉर्मेट SD मीडिया कार्ड रीडर भी है।