Page Loader
यूट्यूब वीडियो देखने में नहीं होगा ज्यादा समय बर्बाद, इस फीचर का करें उपयोग
यूट्यूब वीडियो देखने में नहीं होगा ज्यादा समय बर्बाद (तस्वीर: अनस्प्लैश)

यूट्यूब वीडियो देखने में नहीं होगा ज्यादा समय बर्बाद, इस फीचर का करें उपयोग

Dec 18, 2024
10:06 am

क्या है खबर?

यूट्यूब का 'टेक अ ब्रेक' फीचर यूजर्स को वीडियो देखने का समय नियंत्रित करने में मदद करता है। यह फीचर यूट्यूब मोबाइल ऐप के वर्जन 13.17 और उससे ऊपर के वर्जन में उपलब्ध है। इसमें यूजर्स रिमाइंडर सेट कर सकते हैं, जो निर्धारित समय के बाद वीडियो को अपने आप रोक देता है। वीडियो तब तक रुका रहता है, जब तक रिमाइंडर को खारिज नहीं किया जाता या प्लेबैक फिर से शुरू नहीं किया जाता।

तरीका

कैसे करें इस फीचर का उपयोग?

इस फीचर का उपयोग करने के लिए यूट्यूब ऐप में अपनी प्रोफाइल फोटो पर टैप। इसके बाद सेटिंग्स में जाकर 'जनरल' विकल्प चुनें और 'रिमाइंड मी टू टेक अ ब्रेक' पर टैप करें। यहां आप अपनी पसंद की कस्टम अवधि सेट कर सकते हैं। बता दें, यह फीचर 13-17 साल के यूजर्स के लिए डिफॉल्ट रूप से चालू होता, लेकिन 18 वर्ष से अधिक आयु के लिए इसे मैन्युअल रूप से चालू करना होता है।

सीमाएं

इस फीचर की हैं कुछ सीमाएं

टेक अ ब्रेक फीचर की कुछ सीमाएं हैं। यह ऑफलाइन वीडियो देखने या फोन से कास्ट करने के दौरान काम नहीं करती। इन स्थितियों में रिमाइंडर नहीं मिलता, जिससे स्क्रीन पर ज्यादा समय बिताया जा सकता है। अगर ऐप बंद हो, यूजर साइन आउट करे, डिवाइस बदले या वीडियो 30 मिनट से ज्यादा रुका रहे, तो टाइमर रीसेट हो जाता है। यह फीचर केवल नियमित वीडियो प्लेबैक के दौरान ही सही तरीके से काम करता है।