Page Loader
यूट्यूब स्लीप टाइमर का उपयोग कैसे करें? यहां जानिए तरीका
कई लोग सोने से पहले यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं

यूट्यूब स्लीप टाइमर का उपयोग कैसे करें? यहां जानिए तरीका

Jun 05, 2025
12:42 pm

क्या है खबर?

कई लोग सोने से पहले यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं और बिना वीडियो बंद किए ही नींद में चले जाते हैं। इससे मोबाइल पूरी रात चलता रहता है, बैटरी भी खर्च होती है और कभी-कभी नींद भी खराब हो सकती है। अब यूट्यूब यूजर्स को स्लीप टाइमर फीचर देती है, जिससे आप तय कर सकते हैं कि कितनी देर बाद वीडियो अपने आप बंद हो जाए। इससे समय भी बचेगा और नींद भी ठीक से आएगी।

उपयोग

ऐसे करें स्लीप टाइमर फीचर का इस्तेमाल 

यूट्यूब के स्लीप टाइमर फीचर का उपयोग करना काफी आसान है। इसके लिए सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप में यूट्यूब ऐप को खोलें। इसके बाद जो भी वीडियो देखना है, उसे चलाएं। वीडियो स्क्रीन के ऊपर 3 डॉट्स यानी 3 बिंदु वाले आइकन पर टैप करें। अब आपके सामने कई विकल्प खुलेंगे। उनमें से एक विकल्प 'स्लीप टाइमर' होगा, जो इसी काम के लिए बनाया गया है।

टाइमर 

टाइमर करें सेट

जब आप 'स्लीप टाइमर' विकल्प पर टैप करेंगे, तो आपके सामने 10 मिनट, 20 मिनट, 30 मिनट, 45 मिनट और 1 घंटे तक के विकल्प दिखाई देंगे। इसके अलावा, एक विकल्प 'एंड ऑफ वीडियो' भी होगा। इसका मतलब अगर आप चाहें तो वीडियो खत्म होते ही ऐप अपने आप बंद हो जाएगा। एक बार समय चुनने के बाद, वीडियो तय समय पर खुद ही बंद हो जाएगा और डिवाइस स्लीप मोड में चला जाएगा।

खासियत

ध्यान सुनने वालों के लिए बेहद फायदेमंद 

यह फीचर उन लोगों के लिए बहुत काम का है, जो यूट्यूब पर सोने से पहले म्यूजिक, ध्यान या ASMR वीडियो चलाकर आराम पाते हैं। इससे उन्हें वीडियो बंद करने की चिंता नहीं रहती। यूट्यूब का यह नया स्लीप टाइमर फीचर अक्टूबर, 2024 में लॉन्च हुआ और अब सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। यह सुविधा बैटरी बचाने, डिवाइस को सुरक्षित रखने और अच्छी नींद पाने में मदद करेगी।