
व्हाट्सऐप के एडवांस्ड चैट प्राइवेसी फीचर का कैसे करें उपयोग? जानिए तरीका
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप ने एडवांस्ड चैट प्राइवेसी नाम से एक नया फीचर लॉन्च किया है।
यह फीचर पूरी दुनिया के यूजर्स के लिए उपलब्ध है और इसका मकसद चैट को और ज्यादा सुरक्षित बनाना है। खासकर जब आप ऐसे ग्रुप में हों जहां सभी लोग एक-दूसरे को नहीं जानते, तब यह सुविधा बहुत काम आती है।
अब यूजर तय कर सकते हैं कि उनके भेजे गए मैसेज का क्या किया जा सकता है और किस हद तक दूसरों को कंट्रोल देना है।
उपयोग
इस फीचर का कैसे करें उपयोग?
यूजर इस फीचर को किसी भी चैट में इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले उस चैट को खोलें, फिर चैट के नाम पर टैप करें और 'एडवांस्ड चैट प्राइवेसी' ऑप्शन चुनें। जैसे ही इसे ऑन करेंगे, यह एक्टिव हो जाएगा और आपकी चैट ज्यादा सुरक्षित हो जाएगी।
इसे आमने-सामने की बातचीत या किसी ग्रुप दोनों में इस्तेमाल किया जा सकता है। यह सेटिंग आपकी बातचीत को अनजाने में शेयर होने से बचाती है।
खासियत
फीचर की बड़ी खासियतें क्या हैं?
नया फीचर यूजर्स को यह कंट्रोल देता है कि उनके मैसेज का आगे कोई फॉरवर्ड कर सके या नहीं, स्क्रीनशॉट लिया जा सके या नहीं।
इसके साथ ही, मीडिया को ऑटोमेटिक डाउनलोड करने और AI के जरिए मैसेज इस्तेमाल करने से भी रोकता है। यह उन बातचीतों में खास तौर पर उपयोगी है, जो संवेदनशील होती हैं, जैसे स्वास्थ्य संबंधी बातें या समुदाय की योजनाएं।
व्हाट्सऐप का कहना है कि यह केवल पहला कदम है, आगे और सुधार किए जाएंगे।