Page Loader
व्हाट्सऐप पर कर सकते हैं अपनी गोपनीयता की जांच, यहां जानिए कैसे
व्हाट्सऐप पर कर सकते हैं अपनी गोपनीयता की जांच (तस्वीर: अनस्प्लैश)

व्हाट्सऐप पर कर सकते हैं अपनी गोपनीयता की जांच, यहां जानिए कैसे

Nov 29, 2024
01:24 pm

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप यूजर्स को 'प्राइवेसी चेक' नामक फीचर उपलब्ध कराती है, जो यूजर्स को अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स मैनेज करने में मदद करता है। इसमें बताया जाता है कि कौन आपसे संपर्क कर सकता है, आपकी जानकारी कैसे शेयर हो और डाटा की अतिरिक्त सुरक्षा कैसे की जाए। यह सभी प्राइवेसी टूल एक ही जगह पर लाता है, जिससे सेटिंग्स बदलना आसान हो जाता है। इस चरण-दर-चरण गाइड से आप अपनी जरूरत के अनुसार व्हाट्सऐप को सुरक्षित बना सकते हैं।

तरीका

प्राइवेसी चेक फीचर का उपयोग कैसे करें?

इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पर गोपनीयता सेटिंग्स जांचने के लिए, सबसे पहले ऊपरी बाएं कोने में '3 डॉट मेनू' खोलें और 'सेटिंग्स' पर जाएं। इसके बाद 'प्राइवेसी' विकल्प चुनें और 'प्राइवेसी चेक' पर टैप करें। अब यह आपको 4 मुख्य सेक्शन में गोपनीयता सेटिंग्स बदलने की स्टेप-बाय-स्टेप गाइड देगा। आप अपनी पसंद के अनुसार विकल्पों को चुन बदलाव कर सकते हैं। अगर फीचर ढूंढने में दिक्कत हो, तो सर्च बार में 'प्राइवेसी चेक' टाइप करें।

तरीका

इस तरह प्राइवेसी रखें सुरक्षित

कॉन्टैक्ट मैनेजमेंट: प्राइवेसी चेक में आप तय कर सकते हैं कि कौन आपसे संपर्क कर सकता है। इसमें कॉल ब्लॉक, अनजान कॉल को साइलेंट करने और समूहों में जोड़ने पर नियंत्रण करने की सुविधा मिलती है। पर्सनल जानकारी: आप अपनी ऑनलाइन स्टेटस, प्रोफाइल फोटो और रीड रसीद को अपनी पसंद के हिसाब से सेट कर सकते हैं। चैट प्राइवेसी: मैसेज टाइमर और एन्क्रिप्टेड बैकअप को एडजस्ट किया जा सकता है। सुरक्षा: टू-स्टेप वेरिफिकेशन और फिंगरप्रिंट लॉक को ऑन करें।