LOADING...
परप्लेक्सिटी AI का व्हाट्सऐप पर कैसे करें इस्तेमाल? यहां जानिए तरीका
परप्लेक्सिटी AI ने AI उपयोग को और भी आसान बना दिया है

परप्लेक्सिटी AI का व्हाट्सऐप पर कैसे करें इस्तेमाल? यहां जानिए तरीका

Apr 29, 2025
06:33 pm

क्या है खबर?

आजकल जब हर कोई तेज और सही जानकारी चाहता है, तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल्स बहुत काम आते हैं। परप्लेक्सिटी AI ने अब इस सुविधा को और भी आसान बना दिया है। यह पॉपुलर AI अब व्हाट्सऐप पर उपलब्ध है, यानी अब अलग से ऐप या वेबसाइट खोलने की जरूरत नहीं है। आप सीधे व्हाट्सऐप पर इसे मैसेज भेज सकते हैं और सवाल पूछ सकते हैं, ठीक वैसे ही जैसे किसी दोस्त से बात करते हैं।

तरीका

परप्लेक्सिटी AI का इस्तेमाल कैसे करें? 

परप्लेक्सिटी AI का व्हाट्सऐप पर इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले +1 (833)-436-3285 नंबर को सेव करें और फिर व्हाट्सऐप पर इस नंबर पर एक मैसेज भेजें। इसके बाद आप किसी भी विषय पर सवाल पूछ सकते हैं, जानकारी ले सकते हैं या फिर तस्वीर बनवाने जैसे काम भी कर सकते हैं। यह AI आपको तेज और सटीक जवाब देता है और साथ में उन स्रोतों के लिंक भी देता है जहां से जानकारी ली गई है।

फायदा

अब हर जानकारी सिर्फ एक चैट दूर 

परप्लेक्सिटी AI से आप सामान्य ज्ञान, रेसिपी, रिसर्च या कोई भी जानकारी मांग सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि यह 24 घंटे उपलब्ध रहता है और तुरंत जवाब देता है। कंपनी के CEO अरविंद श्रीनिवास ने कहा है कि यह तो सिर्फ शुरुआत है, आने वाले समय में और भी फीचर जुड़ेंगे। अब जब हम पहले से व्हाट्सऐप का रोजमर्रा में इस्तेमाल करते हैं, तो उसी में AI की सुविधा मिलना और भी फायदेमंद हो गया है।