Page Loader
मैक डिवाइस पर कैसे करें माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट का उपयोग? जानें तरीका 
मैक पर माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट का उपयोग करना है आसान (तस्वीर: माइक्रोसॉफ्ट)

मैक डिवाइस पर कैसे करें माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट का उपयोग? जानें तरीका 

Jun 06, 2024
09:05 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट कोपायलट दुनिया के कुछ सबसे लोकप्रिय AI चैटबॉट में से एक है। माइक्रोसॉफ्ट से होने के बावजूद, ऐपल मैकOS यूजर्स अभी भी इसे एक्सेस कर सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट मैक पर ऐप स्टोर पर उपलब्ध है, जिससे मैकबुक और आईमैक यूजर्स के लिए इसे एक्सेस करना और उपयोग करना आसान हो जाता है। आइए जानते हैं आप मैक डिवाइस पर माइक्रोसॉफ्ट को पायलट का उपयोग कैसे कर सकते हैं।

तरीका

मैकबुक, आईमैक पर माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट कैसे इंस्टॉल करें?

अपने मैकबुक, आईमैक पर माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट को इंस्टॉल करने के लिए सबसे पहले डिवाइस पर ऐप स्टोर को ओपन करें और माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट को सर्च करें। एक बार ऐप मिलने के बाद 'गेट' पर टैप करें। गेट पर टैप करने के बाद माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट आपके मैक पर किसी अन्य ऐप की तरह इंस्टॉल हो जाना चाहिए। ऐप इंस्टॉल होने के बाद आप एप्लिकेशन फोल्डर से ऐप एक्सेस कर सकते हैं।

तरीका

इंस्टॉल किए बिना मैक पर कोपायलट कैसे एक्सेस करें?

बिना इंस्टॉल किए कोपायलट को एक्सेस करने के लिए अपने मैक डिवाइस पर सफारी या अपने पसंदीदा वेब ब्राउजर जैसे क्रोम को खोलें। सर्च बार पर टैप करें और माइक्रोसॉफ्ट कोपायलट को खोजें। अब आपको जो पहला लिंक दिखाई दे, उसे खोलें। कोपायलट वेबसाइट पर आने के बाद आप इसका इस्तेमाल शुरू कर सकते हैं। एक्सेस को आसान बनाने के लिए आप वेबसाइट लिंक को अपने मैक के डॉक में सेव कर सकते हैं।