Page Loader
व्हाट्सऐप पर लो-लाइट मोड फीचर का उपयोग करना है आसान, जानिए तरीका 
व्हाट्सऐप पर लो-लाइट मोड फीचर का उपयोग करना है आसान

व्हाट्सऐप पर लो-लाइट मोड फीचर का उपयोग करना है आसान, जानिए तरीका 

Nov 04, 2024
08:54 am

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप ने वीडियो कॉलिंग में लो-लाइट मोड जोड़ा है, जिससे कम रोशनी में भी वीडियो साफ दिखता है। अंधेरे में कॉल करते समय यह फीचर वीडियो की स्पष्टता बढ़ाता है और धुंधलापन कम करता है, जिसमें नए फिल्टर और बैकग्राउंड भी जोड़े गए हैं, जिससे यूजर्स कम रोशनी में भी दोस्तों और परिवार से आसानी से जुड़ सकते हैं। मेटा के स्वामित्व वाली मैसेजिंग ऐप इस फीचर के माध्यम से यूजर्स के कॉलिंग अनुभव को बेहतर बनाती है।

तरीका

व्हाट्सऐप पर लो-लाइट मोड कैसे ऑन करें?

व्हाट्सऐप पर लो-लाइट मोड चालू करना आसान है। इसके लिए व्हाट्सऐप खोलें, वीडियो कॉल शुरू करें और अपनी वीडियो स्क्रीन को पूरा करें। इसके बाद ऊपर दाईं ओर दिख रहे 'बल्ब' आइकन पर टैप करें, जिसके बाद कम रोशनी में भी वीडियो साफ दिखाई देने लगेगा है। इस फीचर को बंद करने के लिए फिर से उसी बल्ब आइकन पर टैप करें। यह फीचर यूजर्स को अंधेरे में भी प्रियजनों से जुड़ने में मदद करता है।

तरीका

इन यूजर्स के लिए उपलब्ध है फीचर

व्हाट्सऐप का लो-लाइट मोड iOS और एंड्रॉयड पर उपलब्ध है, लेकिन विंडोज ऐप पर नहीं चलता। हर वीडियो कॉल के लिए इसे मैन्युअल रूप से चालू करना पड़ता है, क्योंकि इसे स्थायी रूप से ऑन रखने का विकल्प नहीं है। हालांकि, विंडोज यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान अपनी ब्राइटनेस को मैन्युअल तरीके से एडजस्ट कर सकते हैं। यह फीचर यूजर्स को कम रोशनी में बेहतर और स्पष्ट वीडियो कॉल करने में सक्षम बनाता है।