व्हाट्सऐप में वीडियो कॉल के लिए कैसे करें लो-लाइट मोड फीचर का उपयोग? जानिए तरीका
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप ने हाल ही में वीडियो कॉलिंग के लिए लो-लाइट मोड फीचर पेश किया है, जिससे कम रोशनी में भी बेहतर वीडियो क्वालिटी मिलेगी।
इस फीचर की मदद से ब्राइटनेस बढ़ती है, चेहरा साफ दिखता है और वीडियो में धुंधलापन कम होता है। यह खासतौर पर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद है, जो कम लाइट में कॉल करते हैं।
यह फीचर एंड्रॉयड और iOS दोनों पर उपलब्ध है, जिससे यूजर्स किसी भी डिवाइस पर आसानी से उपयोग कर सकते हैं।
तरीका
व्हाट्सऐप लो-लाइट मोड चालू करने का तरीका
इस फीचर का उपयोग करने के लिए सबसे पहले व्हाट्सऐप खोलें और जिसे कॉल करना हो, उसे वीडियो कॉल करें।
इसके बाद जब कॉल कनेक्ट हो जाए, तो अपने वीडियो फीड को फुल स्क्रीन पर करें। स्क्रीन के ऊपरी बाएं कोने में एक 'बल्ब आइकन' दिखेगा, जिस पर टैप करने से लो-लाइट मोड चालू हो जाएगा।
यह फीचर कम रोशनी में वीडियो की चमक बढ़ाकर चेहरे को साफ और ब्राइट दिखाने में मदद करता है।
तरीका
ऐप में डार्क मोड कैसे करें चालू?
डार्क मोड को चालू करने के लिए सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में व्हाट्सऐप खोलें और स्क्रीन के ऊपरी-दाएं कोने 3 बिंदुओं पर क्लिक करें।
इसमें नीचे स्क्रोल कर 'सेटिंग्स' विकल्प पर जाएं और अब 'चैट' विकल्प पर टैप कर 'डिस्प्ले' में 'थीम' विकल्प पर क्लिक करें।
यहां आपको लाइट, डार्क, और सिस्टम डिफॉल्ट विकल्प दिखाई देंगे। इनमें से 'डार्क' विकल्प को चुनकर आप डार्क मोड को चालू कर सकते हैं।