
फेसबुक पर लाइव ऑडियो रूम फीचर का कैसे करें इस्तेमाल? जानिए तरीका
क्या है खबर?
मेटा के स्वामित्व वाले फेसबुक का लाइव ऑडियो रूम फीचर यूजर्स को सीधे अपने एंड्रॉयड डिवाइस से लाइव ऑडियो चैट क्रिएट करने और उसमें शामिल होने की सुविधा देता है।
लाइव ऑडियो रूम में जोड़े गए लोगों में से केवल 50 ही ऑडियो चैट में शामिल हो सकते हैं, जबकि उस बातचीत को सुनने वालों की संख्या असीमित हो सकती है।
आइये जानते हैं इस फीचर का अपने एंड्राॅयड डिवाइस में कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।
बाध्यता
लाइव ऑडियो रूम बनाने के लिए ये है प्रतिबंध
लाइव ऑडियो रूम क्रिएट करने या उसमें जुड़ने से पहले एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर अपना फेसबुक ऐप अपडेट करना बहुत जरूरी है। इसके बाद ही आप इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं।
रूम बनाने की क्षमता रखने वाले सार्वजनिक ग्रुप या निजी ग्रुप के सदस्य लाइव ऑडियो रूम शुरू कर सकते हैं।
ग्रुप एडिमन यह तय कर सकता है कि रूम कौन बना सकता है। उसे पूरा कंट्रोल मिलता है कि कौन लाइव ऑडियो चर्चा शुरू कर सकता है।
तरीका
ऐसे बनाएं ऑडियो रूम
लाइव ऑडियो रूम शुरू करने के लिए अपनी प्रोफाइल या उस ग्रुप पर जाएं, जहां आपके पास होस्टिंग का विशेषाधिकार है। इसके बाद इसमें 'व्हाट्स ऑन योर माइंड' विकल्प के पास रूम बनाने का विकल्प ढूंढें।
लाइव होने से पहले अपने दोस्तों, फॉलोअर्स या सत्यापित व्यक्तित्वों में से वक्ताओं को इनवाइट करें।
पूरे सत्र के दौरान संवादात्मक चर्चाओं को बढ़ावा देते हुए श्रोताओं को वक्ता के रूप में शामिल किया जा सकता है।
आवश्यकता
ग्रुप की सेटिंग में जरूर होना चाहिए यह विकल्प
फीचर का इस्तेमाल करने के लिए ग्रुप सेटिंग्स में लाइव ऑडियो रूम का विकल्प चालू होना चाहिए। इसे तुरंत शुरू किया जा सकता है या भविष्य में एक कार्यक्रम के रूप में शेड्यूल कर सकते हैं।
निजी ग्रुप में केवल सदस्य ही बातचीत सुन सकते हैं, जबकि सार्वजनिक ग्रुप में सदस्य और आगंतुक दोनों सुन सकते हैं।
रूम बनाने वाला यह भी चुन सकता है कि इसकी रिकॉर्डिंग समाप्त होने के बाद उसे पोस्ट किया जाए या नहीं।