LOADING...
गूगल मैप के स्पीडोमीटर फीचर का करना चाहते हैं उपयोग? यहां जानें तरीका
गूगल मैप में स्पीडोमीटर नामक फीचर जोड़ा गया है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

गूगल मैप के स्पीडोमीटर फीचर का करना चाहते हैं उपयोग? यहां जानें तरीका

Dec 17, 2023
04:50 pm

क्या है खबर?

गूगल ने गूगल मैप यूजर्स के लिए स्पीडोमीटर नामक नए फीचर को पेश किया है। यह फीचर सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देते हुए गति सीमा का पालन करने में चालकों की सहायता करता है। चालकों को यात्रा के दौरान उनकी गति और अन्य जानकारी को ठीक तरह प्रदान करता है, जिससे वह सुरक्षित तरीके से अपने गंतव्य पर पहुंच सके और उनसे नियमों का उल्लंघन ना हो। इससे चालक चालान कटने के खतरे से भी अपने वाहन को बचा सकेंगे।

तरीका

गूगल मैप में स्पीडोमीटर फीचर कैसे ऑन करें?

स्पीडोमीटर को चालू करने के लिए गूगल मैप को ओपन करें और ऐप के ऊपरी हिस्से में मौजूद प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करके 'अकाउंट सेटिंग्स' में जाएं। इसके बाद 'नेविगेशन टू नेविगेशन सेटिंग्स' में जाएं और 'नेविगेशन सेटिंग्स' विकल्प पर क्लिक करें। अब ड्राइविंग ऑप्शंस पर अपने उपयोग के फीचर्स को एक्टिव करें। यहीं पर आपको स्पीडोमीटर का विकल्प भी दिखाई देगा, जिसके टॉगल पर क्लिक करके आप फीचर को चालू या बंद कर सकते हैं।

काम

कैसे काम करता है यह नया फीचर?

गूगल मैप का स्पीडोमीटर स्ट्रीट व्यू इमेजरी और थर्ड-पार्टी इमेजरी से गति सीमा की पहचान करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग करके गति को सही स्तर पर रखने में मदद करता है। गूगल के अनुसार, मैप में स्पीडोमीटर फीचर न केवल ड्राइवरों को कानूनी गति सीमा के भीतर रहने में मदद करता है, बल्कि वाहन निर्माताओं को उन्नत सहायक ड्राइविंग तकनीक विकसित करने में भी सहायता करता है।