
सर्दी में बिना दस्ताने निकाले चला सकते हैं स्मार्टफोन, बदलनी होगी ये सेटिंग
क्या है खबर?
इन दिनों शीतलहर के प्रकोप बना हुआ है। लोग गर्म कपड़े और दस्ताने आदि पहनकर इससे बचाव करने का जतन कर रहे हैं।
ठंड में सबसे ज्यादा मुश्किल स्मार्टफोन चलाने वालों को होती है क्योंकि इस दौरान हाथों में दस्ताने और ग्लव्स पहने होने के कारण स्क्रीन काम ही नहीं करती है। ऐसे में बार-बार ग्लव्स उतारने पड़ते हैं, जिससे परेशानी होती है।
आइये जानते हैं फोन की सेटिंग्स बदलाव कर आप इस समस्या का समाधान कैसे कर सकते हैं।
सेटिंग
सेटिंग में करना होगा यह बदलाव
दस्ताने के कपड़े की वजह से डिस्प्ले का टच रिस्पांस खत्म हो जाता है, जिससे डिस्प्ले काम भी नहीं करता है।
आप अपने एंड्रॉयड फोन में कस्टमाइजेशन के एक विकल्प को इनेबल करके दस्ताना या गलव्स पहन कर भी इसे चला सकेंगे।
सबसे पहले फोन की सेटिंग खोलें और थोड़ा नीचे स्क्रॉल करके 'एक्सेसिबिलिटी एंड कंवीनियंस' के विकल्प पर क्लिक करें।
यहां आपको 'ग्लव्स मोड' दिखेगा, जिस पर आपको टैप करके इनेबल करना होगा।
थर्ड पार्टी ऐप
थर्ड पार्टी ऐप का भी कर सकते हैं इस्तेमाल
ग्लव्स के साथ स्मार्टफोन के इस्तेमाल के लिए कुछ एंड्राॅयड फोन में सेटिंग्स कुछ अलग हो सकती है। कुछ स्मार्टफोन में सेटिंग्स को खोलें और नीचे स्क्रोल कर 'डिस्प्ले' के विकल्प पर क्लिक करें।
इसमें नीचे आपको 'टच सेंसिटिविटी' विकल्प नजर आएगा, जिसे आपको इनेबल करना है। इसके बाद ग्लव्स के साथ फोन का इस्तेमाल करना आसान बन जाएगा।
इसके अलावा अगर, यह सेटिंग आपके फोन में नहीं है तो आप थर्ड पार्टी ऐप्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।