Page Loader
व्हाट्सऐप के 2 अकाउंट का एक ही ऐप में कर सकते हैं उपयोग, जानें तरीका 
व्हाट्सऐप ऐप में अपने 2 अलग-अलग अकाउंट को लॉगिन कर सकते हैं (तस्वीर: अनस्प्लैश)

व्हाट्सऐप के 2 अकाउंट का एक ही ऐप में कर सकते हैं उपयोग, जानें तरीका 

May 23, 2024
06:38 pm

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स पेश करती रहती है। पहले एक ही व्हाट्सऐप ऐप के भीतर 2 अकाउंट का उपयोग कर पाना मुमकिन नहीं था। कंपनी ने कुछ समय पहले मल्टीपल अकाउंट फीचर को पेश किया था, जिसका उपयोग कर यूजर्स एक ही व्हाट्सऐप ऐप में अपने 2 अलग-अलग अकाउंट को लॉगिन कर सकते हैं। यह फीचर 2 अकाउंट का उपयोग करने के लिए अलग-अलग ऐप रखने की आवश्यकता को खत्म करता है।

तरीका

एक व्हाट्सऐप ऐप में 2 अकाउंट का कैसे करें उपयोग?

एक ही व्हाट्सऐप ऐप में 2 अकाउंट का उपयोग करने के लिए सबसे पहले ऐप को ओपन करें और होम स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने पर दिख रहे 3 डॉट मेनू पर क्लिक करें। इसके बाद सेटिंग्स में जाएं और प्रोफाइल पिक्चर के बदल में मौजूद एरो आइकन पर क्लिक करें। यहां दिख रहे 'ऐड अकाउंट' विकल्प पर क्लिक करें और अपना दूसरा फोन नंबर दर्ज उसे वेरिफाई करें। अब आपका दूसरा अकाउंट लॉगिन हो गया है।

तरीका

अकॉउंट्स के बीच कैसे करें स्विच?

अकाउंट लॉगिन करने के बाद अकॉउंट्स के बीच स्विच करना भी काफी आसान है। इसके लिए होम स्क्रीन से 3 डॉट मेनू पर क्लिक करके व्हाट्सऐप सेटिंग्स में जाएं। इसके बाद प्रोफाइल पिक्चर के बगल में मौजूद एरो के आइकन पर क्लिक करके आप अपने अकॉउंट्स के बीच स्विच कर सकते हैं। आपके दोनों अकाउंट्स की सेटिंग्स अलग-अलग होगी और आप कभी भी अपने किसी अकाउंट को ऐप से लॉग आउट भी कर सकते हैं।