Page Loader
पैन कार्ड में नाम और पता है गलत? इस तरह आसानी से कर सकते हैं सुधार
पैन कॉर्ड धारक नाम और पता जैसे विवरण को अपडेट करने की सुविधा देती है

पैन कार्ड में नाम और पता है गलत? इस तरह आसानी से कर सकते हैं सुधार

Oct 15, 2023
05:10 pm

क्या है खबर?

आयकर विभाग के तरफ से जारी किया जाने वाला पैन कार्ड किसी भी वित्तीय मामलों में उपयोग होने वाला एक जरूरी डॉक्यूमेंट है। इस डॉक्यूमेंट में सटीक और नया जानकारी रखना महत्वपूर्ण है, क्योंकि इनमें गलती होने से समस्याएं पैदा हो सकती हैं। आयकर विभाग पैन कॉर्ड धारकों को उनके नाम, जन्म तिथि और कुछ अन्य जानकारियों को अपडेट करने की सुविधा देता है। आप आसानी से पैन कार्ड के विवरण को अपडेट कर सकते हैं।

प्रक्रिया

पैन कार्ड के विवरण को कैसे करें अपडेट?

पैन कार्ड के विवरण को अपडेट करने के लिए NSDL ऑनलाइन सेवा वेबसाइट पर जाएं। अब 'अप्लाई ऑनलाइन' सेक्शन में 'चेंज इन एक्जिस्टिंग पैन कार्ड' चुनें और 'इंडिविजुअल' कैटेगरी का चयन करें। इसके बाद अपना विवरण और पैन नंबर दर्ज करें। सब्मिशन के लिए दिख रहे चेकबॉक्स पर टिक करें। अब कैप्चा कोड दर्ज करें और 'सबमिट' विकल्प चुनें। सबमिट करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा।

प्रक्रिया

आगे की प्रक्रिया क्या है? 

मैसेज में आवेदन फॉर्म भरने के लिए एक लिंक मिलेगा। आवेदन करने के लिए इस क्लिक करें। स्क्रीन पर दिख रहे निर्देशों का पालन करें और पेज पर 'फोटो मिसमैच' और 'सिग्नेचर मिसमैच' पर क्लिक करके जरूरी विवरण अपडेट करें। अब सबमिट करने के लिए भुगतान करें और इस पेज का प्रिंटआउट निकाल लें। बदले गए विवरण का प्रमाण पत्र और आवेदन के प्रिंटआउट को NSDL ई-गवर्नेंस कार्यालय को भेजना होगा, जिसका पता आपको NSDL वेबसाइट पर मिल जाएगा।