Page Loader
iOS 16.4 अपडेट के बाद आईफोन पर ऐसे ऑन करें वेब ऐप नोटिफिकेशन
iOS 16.4 अपडेट में वेब ऐप नोटिफिकेशन का फीचर दिया गया है (तस्वीर: पिक्सल)

iOS 16.4 अपडेट के बाद आईफोन पर ऐसे ऑन करें वेब ऐप नोटिफिकेशन

Apr 02, 2023
07:14 pm

क्या है खबर?

ऐपल ने हाल ही में आईफोन यूजर्स के लिए iOS 16.4 वर्जन अपडेट रोलआउट की है। iOS 16 के नवीनतम वर्जन में यूजर्स के लिए कंपनी ने कई फीचर्स को जोड़ा है, जिनमें सबसे खास और लंबे समय से प्रतीक्षित 'वेब ऐप नोटिफिकेशन' फीचर है। वेब नोटिफिकेशन फीचर के अतिरिक्त नई अपडेट में नए इमोजी, फोन कॉल के लिए वॉयस आइसोलेशन मोड, डुप्लीकेट एल्बम डिटेक्शन टूल इम्प्रूवमेंट और आईफोन 14 सीरीज के लिए बेहतर क्रैश डिटेक्शन फीचर दिया गया है।

प्रक्रिया

आईफोन पर वेब नोटिफिकेशन कैसे ऑन करें?

आईफोन पर वेब नोटिफिकेशन ऑन करने के लिए सफारी वेब ब्राउजर को ओपन करें। अब उस वेबसाइट का URL दर्ज करें, जो वेब ऐप के साथ आती है। शेयर बटन पर टैप करें और नीचे स्क्रॉल करें। अब 'ऐड टू होम स्क्रीन' विकल्प पर टैप कर इसे अपने होम स्क्रीन पर जोड़ें। होम स्क्रीन पर ऐप के रूप में दिखाई दे रहे वेब ऐप को लॉन्च करें। अंत में वेबसाइट की नोटिफिकेशन सेटिंग में जाएं और पुश नोटिफिकेशन ऑन करें।