Page Loader
किसी खास चैट के लिए व्हाट्सऐप पर ऑटोमैटिक मीडिया डाउनलोड कैसे बंद करें? 
व्हाट्सऐप पर मीडिया डाउनलोड बंद कर सकते हैं

किसी खास चैट के लिए व्हाट्सऐप पर ऑटोमैटिक मीडिया डाउनलोड कैसे बंद करें? 

Nov 15, 2024
09:13 pm

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप यूजर्स को यह सुविधा देता है कि वे मीडिया फाइल्स (जैसे तस्वीरें, वीडियो और दस्तावेज) को अपनी गैलरी में ऑटोमैटिक डाउनलोड होने से रोक सकते हैं। इससे यूजर्स अपनी स्टोरेज भरने से बचा सकते हैं और व्यवस्थित रख सकते हैं। डिफॉल्ट रूप से व्हाट्सऐप से डाउनलोड की गई मीडिया फाइल्स गैलरी में एक फोल्डर में सेव हो जाती हैं। हालांकि, आप कुछ आसान स्टेप्स से इसे रोक सकते हैं, ताकि ये फाइल्स ऑटोमैटिक से न सेव हों।

प्रक्रिया

सभी चैट के लिए मीडिया डाउनलोड कैसे बंद करें?

व्हाट्सऐप पर सभी चैट के लिए मीडिया डाउनलोड को रोकने के लिए सबसे पहले ऐप खोलें और ऊपर दाएं कोने में '3 डॉट मेनू' पर टैप करें। इसके बाद 'सेटिंग' पर जाएं और 'चैट' विकल्प चुनें। यहां आपको 'मीडिया विजिबिलिटी' विकल्प दिखेगा उसे बंद कर दें। इस बदलाव का असर सिर्फ नई चैट्स पर होगा और जो मीडिया पहले से गैलरी में सेव हैं, वे प्रभावित नहीं होंगे। इस तरह आप अपनी गैलरी को व्यवस्थित रख सकते हैं।

प्रक्रिया

किसी खास चैट के लिए मीडिया डाउनलोड कैसे बंद करें?

अगर आप किसी खास चैट या ग्रुप के लिए मीडिया डाउनलोड रोकना चाहते हैं, तो उस चैट या ग्रुप को खोलें और ऊपर दाएं कोने में '3 डॉट मेनू' पर टैप करें। इसके बाद 'सी कॉन्टैक्ट' या 'ग्रुप इन्फॉर्मेशन' पर क्लिक करें और 'मीडिया विजिबिलिटी' को चुनें। अब 'नहीं' पर टैप करें और फिर 'ओके' पर क्लिक करें। इससे उस चैट या ग्रुप की मीडिया आपकी गैलरी में सेव नहीं होगी।