व्हाट्सऐप में आसानी से बंद कर सकते हैं मीडिया फाइल्स के लिए ऑटो-सेविंग, जानिए कैसे
मेटा के स्वामित्व वाली व्हाट्सऐप एक प्रमुख मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है, जो यूजर्स को डाउनलोड की गई मीडिया फाइल्स को ऑटोमैटिक अपने स्मार्टफोन की गैलरी में सेव करने की सुविधा देती है। यह फीचर सुविधाजनक है, लेकिन इससे अक्सर अनावश्यक फाइल्स भी सेव हो जाती हैं। व्हाट्सऐप आपको इसे कंट्रोल करने के लिए भी कई तरीके देती है। आप तय कर सकते हैं कि कौन-सी मीडिया फाइल्स को गैलरी में सेव किया जाए और किसे नहीं किया जाए।
व्हाट्सऐप पर सभी ऑटो-सेविंग मीडिया को कैसे बंद करें?
अगर आप नहीं चाहते कि व्हाट्सऐप मीडिया फाइल्स अपने आप गैलरी में सेव की जाएं, तो आप सभी चैट के लिए इस सुविधा को बंद कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले, अपने स्मार्टफोन पर व्हाट्सऐप खोलें और ऊपरी-दाएं कोने में '3 डॉट मेनू' पर टैप करें और ड्रॉपडाउन मेनू से 'सेटिंग' चुनें। इसके बाद 'चैट' पर जाएं और 'मीडिया विजिबिलिटी' विकल्प को टॉगल करें। अब, नई डाउनलोड की गई मीडिया फाइल्स आपकी गैलरी में दिखाई नहीं देंगी।
किसी विशेष चैट या ग्रुप्स में कैसे इसे बंद करें?
आप व्हाट्सऐप पर कुछ व्यक्तिगत चैट या ग्रुप्स में भी मीडिया के लिए ऑटोमैटिक सेव को बंद कर सकते हैं। इसके लिए उस व्यक्तिगत चैट या ग्रुप को खोलें और ऊपरी-दाएं कोने में '3 डॉट मेनू' पर टैप करें और 'व्यू कॉन्टैक्ट ऑर ग्रुप इंफॉर्मेशन' चुनें। इसके बाद, 'मीडिया विजिबिलिटी' पर टैप करें। अब 'नो' चुनें और फिर 'ओके' पर टैप करें। इससे मीडिया फाइल्स आपकी गैलरी में सेव नहीं की जाएंगी।