एंड्रॉयड फोन से आईफोन में ट्रांसफर करना है डाटा? ये हैं आसान तरीके
कई लोगों को एंड्रॉयड से आईफोन में पूरा डाटा ट्रांसफर करना या किसी एक फाइल को भेजना ही कठिन लगता है, हालांकि आप बड़े आसानी से डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं। अगर आप आईफोन खरीदना चाहते हैं, तो यह तरीका जरूर जान लें की आप अपने एंड्रॉयड डिवाइस से आईफोन में डाटा कैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। डाटा ट्रांसफर करने से पहले अपने दोनों हैंडसेट को पूरी तरह चार्ज करने, जिससे बीच में उनके बंद होने का डर ना रहे।
एंड्रॉयड से आईफोन में डेटा कैसे ट्रांसफर करें?
एंड्रॉयड से आईफोन में डाटा ट्रांसफर करने के लिए गूगल प्ले स्टोर से 'मूव टू iOS' ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें। अब अपने आईफोन को सेटअप करने के दौरान ऐप्स और डेटा सेक्शन पर जाएं और 'मूव डाटा फ्रॉम एंड्रॉयड' चुनें। इसके बाद मूव टू iOS ऐप में कंटिन्यू पर और फिर एग्री पर क्लिक करें। अब आईफोन पर कंटिन्यू बटन क्लिक करें और डाटा ट्रांसफर प्रक्रिया शुरू करने के लिए दिख रहे कोड को एंड्रॉयड स्मार्टफोन में दर्ज करें।
इन तरीकों से भी कर सकते हैं डाटा ट्रांसफर
गूगल ड्राइव के जरिए भी आप आसानी से अपने एंड्रॉयड फोन का डाटा आईफोन में ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फोन के सभी जरूरी डाटा का गूगल ड्राइव पर बैकअप लें। अब अपने आईफोन पर गूगल ड्राइव ऐप इंस्टॉल करें और एंड्रॉयड डिवाइस वाले अकाउंट से लॉगिन करें। अकाउंट लॉगिन होने के बाद अपने आईफोन में गूगल ड्राइव के बैकअप डाटा को रिस्टोर कर लें।