मेटा के AI मॉडल को ट्रेनिंग देने के लिए अपना डाटा इस्तेमाल करने से कैसे रोकें?
फेसबुक की मूल कंपनी मेटा अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल की ट्रेनिंग के लिए यूजर्स की व्यक्तिगत जानकारी का इस्तेमाल करती है। हालांकि, फेसबुक यूजर्स अपनी उन व्यक्तिगत जानकारी को हटा सकते हैं, जिनका उपयोग कंपनी द्वारा अपने जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल को ट्रेनिंग देने में किया जा सकता है। इसके लिए मेटा ने हाल ही में फेसबुक हेल्प सेंटर रिसोर्स सेक्शन में "जनरेटिव AI डाटा सब्जेक्ट राइट्स" नाम से एक फॉर्म जोड़ा है।
यूजर्स की व्यक्तिगत जानकारी से AI मॉडल को ट्रेनिंग देती है मेटा
मेटा लोगों को नाम और पता जैसे किसी भी व्यक्तिगत डाटा तक पहुंचने, बदलने या हटाने का विकल्प दे रही है जो थर्ड पार्टी डाटा सोर्स में शामिल था। इसका उपयोग कंपनी अपने बड़े लैंग्वेज और AI मॉडल को ट्रेनिंग देने के लिए करती है। फॉर्म में मेटा थर्ड पार्टी की जानकारी को ऐसे डाटा के रूप में संदर्भित करती है जो इंटरनेट या लाइसेंस प्राप्त स्त्रोतों पर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध है।
यूजर्स के फेसबुक कमेंट्स और इंस्टाग्राम तस्वीरों को इस्तेमाल कर सकती है मेटा
मेटा का कहना है कि सार्वजनिक सूचना और लाइसेंस प्राप्त डाटा का उपयोग करने और उस जानकारी को प्रोसेस करने के लिए पारदर्शी होने के लिए वह प्रतिबद्ध है। हालांकि, फॉर्म में यूजर्स के फेसबुक कमेंट्स और इंस्टाग्राम पर साझा की गई तस्वीरों के इस्तेमाल के बारे में मेटा की कोई जवाबदेही नहीं तय की गई है। इसलिए संभव है कि कंपनी अपने जनरेटिव AI मॉडल की ट्रेनिंग के लिए ऐसे डाटा का उपयोग कर सकती है।
ये है मेटा को व्यक्तिगत डाटा लेने से रोकने का तरीका
मेटा के प्राइवेसी पॉलिसी पेज के जरिए "जनरेटिव AI डाटा सब्जेक्ट राइट्स" फॉर्म पर जाएं। यहां "लर्न मोर एंड सबमिट रिक्वेस्ट हेयर" लिंक पर क्लिक करें। अब 3 विकल्प दिखेंगे, जिनमें अपनी जरूरत के हिसाब से उपयुक्त विकल्प का चुनाव कर सकते हैं। पहले विकल्प से जनरेटिव AI मॉडल को ट्रेनिंग दिए जाने वाले डाटा तक पहुंच सकते हैं। दूसरे विकल्प से ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले डाटा को हटा सकते हैं। तीसरा विकल्प अन्य समस्याओं से संबंधित है।
न्यूजबाइट्स प्लस
गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, OpenAI सहित कई अन्य टेक कंपनियां भी अपने AI मॉडल और सॉफ्टवेयर को ट्रेनिंग देने के लिए भारी मात्रा में थर्ड पार्टी डाटा इकट्ठा करती हैं। ये विभिन्न स्त्रोतों से प्राप्त यूजर के व्यक्तिगत डाटा का इस्तेमाल करती हैं। कंपनियों द्वारा AI मॉडल को ट्रेनिंग देने के लिए सार्वजनिक जानकारी और यूजर के व्यक्तिगत डाटा को इस्तेमाल किए जाने को लेकर सवाला उठाया जाता रहा है। कई देश डाटा सुरक्षा और गोपनीयता कानूनों को कड़ा कर रहे हैं।