मेमोरी कार्ड में खराबी आ रही है तो इन तरीकों से करें ठीक
स्मार्टफोन का उपयोग कॉल करने के साथ-साथ फोटोज खींचने, वीडियो रिकॉर्डिंग आदि के लिए भी होता है। इस कारण उसमें स्टोरेज की कमी आ जाती है। इसलिए लोग ज्यादा मेमोरी वाला मोबाइल फोन खरीदते हैं, लेकिन फिर भी स्टोरेज कम पड़ने पर लोग मेमोरी कार्ड का उपयोग करते हैं। उसमें कमी आने पर लोगों को काफी दिक्कत होती है। हालांकि, आप नीचे बताए गए तरीकों से उसे ठीक कर सकते हैं।
ठीक करने से पहले बैकअप लें
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगर आपके मेमोरी कार्ड में कोई खराबी आ गई है तो उसे ठीक करने के तरीके अपनाने से पहले आपको उसमें मौजूद डाटा का बैकअप ले लेना चाहिए। कुछ तरीके ऐसे होते हैं, जिनका उपयोग कर मेमोरी कार्ड को ठीक करने पर उसका डाटा डिलीट हो जाता है। इस कारण कुछ भी करने से पहले ड्राइव या कंप्यूटर आदि में उसके डाटा का बैकअप लें।
कंप्यूटर में लगाकर फॉर्मेट कर लें
मेमोरी कार्ड में खराबी आने पर उसे ठीक करने का सबसे आसानी और पहला तरीका है कि उसे फॉर्मेट कर दिया जाए। ऐसा करने के लिए मेमोरी को कंप्यूटर में लगाएं और इसके बाद माई कंप्यूटर में जाएं। अब आपको नीचे मेमोरी कार्ड दिखाई देगा। उसे ओपन न करें। उसके ऑप्शन पर जाकर राइट टैप करें। इसके बाद कई ऑप्शन आएंगे। उनमें से फॉर्मेट पर टैप कर दें। स्क्रीन पर एक बॉक्स बनकर आएगा। उसमें ओके दबाकर फॉर्मेट कर दें।
प्रोपर्टीज में जाकर करें ठीक
कई बार मेमोरी कार्ड में वायरस आ जाता है तो वह मोबाइल फोन में दिखता तो है, लेकिन ओपन नहीं होता है। ऐसा होने पर कार्ड को कंप्यूटर में लगाएं, फिर ओपन किए बिना उस पर राइट टैप करें। यहां आपको एक्सप्लोरर का ऑप्शन मिलेगा। उस पर टैप करते ही आपके सामने प्रॉपर्टीज का ऑप्शन आएगा। उसे ओपन करें। अब टैब टूल्स के ऑप्शन पर टैप करें और चेक नाउ एरर पर जाएं। इससे उसकी खराबी ठीक हो जाएगी।
कार्ड न दिखे तो करें यह
अगर कंप्यूटर में मेमोरी कार्ड दिख नहीं रहा है तो सिस्टम मैनेजर को ओपन करें। अब डिस्क मैनेजमेंट में जाएं। वहीं यदि आपके कंप्यूटर में विंडोज 10 है तो माई कंप्यूटर में जाकर राइट टैप करते ही मैनेज का ऑप्शन आएगा। अब सभी डिस्क की लिस्ट बाईं ओर आ जाएगी। अब चेंज ड्राइव लेटर पर टैप करें। इससे एक नई विंडो खुलकर आ जाएगी। वहां ऐड पर टैप कर उसे नाम दें। अब फिनिश करते ही कार्ड दिखने लगता है।