Page Loader
व्हाट्सऐप पर किसी के साथ लाइव लोकेशन कैसे शेयर करें?
व्हाट्सऐप पर किसी के साथ शेयर कर सकते हैं लाइव लोकेशन

व्हाट्सऐप पर किसी के साथ लाइव लोकेशन कैसे शेयर करें?

Dec 10, 2024
01:06 pm

क्या है खबर?

व्हाट्सऐप का लाइव लोकेशन फीचर आपको अपनी लोकेशन किसी व्यक्ति या ग्रुप चैट में शेयर करने की सुविधा देती है। आप यह तय कर सकते हैं कि कितने समय तक इसे शेयर करना है और इसे कभी भी बंद कर सकते हैं। यह फीचर एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से सुरक्षित है, यानी सिर्फ वही लोग आपका लोकेशन देख सकते हैं, जिनके साथ आपने शेयर किया। सुरक्षा के लिए, आपको अपने फोन पर व्हाट्सऐप को लोकेशन अनुमति देना होगा।

तरीका

लाइव लोकेशन शेयर कैसे करें?

लाइव लोकेशन शेयर करने के लिए, पहले व्यक्तिगत या ग्रुप चैट खोलें और 'पिन आइकन' पर टैप करें। इसके बाद 'लोकेशन' और 'शेयर लाइव लोकेशन' पर टैप करें। आप यह चुन सकते हैं कि कितनी देर (15 मिनट, 1 घंटा, या 8 घंटे) तक अपना लोकेशन शेयर करना है। समय पूरा होने के बाद लोकेशन शेयर करना अपने आप बंद हो जाएगा। आप लोकेशन भेजने से पहले एक कमेंट या इमोजी भी जोड़ सकते हैं।

तरीका

लोकशन शेयरिंग कैसे रोकें? 

लाइव लोकेशन रोकने के लिए उस चैट को खोलें जहां आपने लोकेशन शेयर किया है। वहां 'स्टॉप शेयरिंग' पर टैप करें और फिर 'स्टॉप' विकल्प चुनें। अगर आप सभी चैट में इसे बंद करना चाहते हैं, तो व्हाट्सऐप के '3 डॉट' पर क्लिक करें। इसके बाद सेटिंग्स में जाकर प्राइवेसी चुनें और फिर लाइव लोकेशन पर टैप करें और 'स्टॉप शेयरिंग' और 'स्टॉप' विकल्प पर क्लिक करें। जरूरत हो तो फोन की सेटिंग से व्हाट्सऐप की लोकेशन बंद कर दें।