अब गूगल कांटेक्ट से भी शेयर कर सकते हैं लाइव लोकेशन, ऐसे उपयोग करें नया फीचर
गूगल ने अपने गूगल कांटेक्ट ऐप में एक लाइव लोकेशन शेयरिंग फीचर को जोड़ा है। इस फीचर के साथ यूजर्स के लिए अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के लाइव लोकेशन पर नजर रखना आसान हो जाता है। नए फीचर को एक्टिव करने के लिए आपके कांटेक्ट को आपके साथ गूगल मैप पर अपने लोकेशन को शेयर करने की आवश्यकता पड़ती है। कांटेक्ट डिटेल में आपको ईमेल एड्रेस और और अन्य जानकारियों को भी देना होगा।
कैसे चालू करें लोकेशन शेयरिंग फीचर?
लोकेशन शेयरिंग फीचर का उपयोग करने के लिए अपने गूगल मैप ऐप में जाएं और 'प्रोफाइल पिक्चर' पर क्लिक करके 'लोकेशन शेयरिंग' विकल्प चुनें। अब अपने जरूरत के अनुसार उस व्यक्ति के प्रोफाइल को कांटेक्ट से चुनें, जिसके साथ आप अपना लोकेशन शेयर करना चाहते हैं और 'शेयर' बटन पर टैप करें। यूजर्स किसी भी समय लोकेशन शेयरिंग फीचर को सेटिंग्स से ऑफ करके अपने लोकेशन की जानकारी देना बंद भी कर सकते हैं।
सुरक्षा के लिए खास है यह फीचर
एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पहले अपना लाइव लोकेशन शेयर करना कुछ हद तक कठिन होता था, क्योंकि यूजर्स को इसके लिए गूगल मैप से अपना लोकेशन निकाल कर उन्हें किसी मैसेजिंग ऐप पर भेजना पड़ता था। नया फीचर यूजर्स को आसानी से लोकेशन शेयर करने की सुविधा देता है। यह किसी को आपकी सुरक्षा की निगरानी करने की भी अनुमति देता है। हालांकि, इसका उपयोग करने के लिए आपके एंड्रॉयड फोन में गूगल कांटेक्ट ऐप होना जरूरी है।