बिना फोन नंबर के गूगल अकाउंट के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन कर सकते हैं सेट, जानें तरीका
क्या है खबर?
गूगल ने हाल ही में अपने टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2FA) सेटअप को अपडेट किया है, जिसके तहत यूजर्स अब फोन नंबर की आवश्यकता के बिना भी अपने अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं।
इस अपडेट का उद्देश्य यूजर्स को 2FA प्रक्रिया को आसानी से सेटअप करने और सुरक्षा को बढ़ावा देना है। यूजर्स अब फोन नंबर के बिना सीधे गूगल ऑथेंटिकेशन या सिक्योरिटी की जैसी मजबूत दूसरे चरण की विधियां जोड़ सकते हैं।
प्रक्रिया
गूगल अकाउंट के लिए 2FA कैसे सेट करें?
गूगल अकाउंट के लिए 2FA सेट करने के लिए सबसे पहले डिवाइस पर कोई भी वेब ब्राउजर ओपन करके google.com/account/about/ पर जाएं और अपना गूगल अकाउंट लॉगिन करें।
अकाउंट लॉगिन होने के बाद नेविगेशन पैनल पर जाएं और 'सिक्योरिटी' विकल्प खोजें और उस पर क्लिक करें।
अब 'हाउ यू साइन इन गूगल' पर क्लिक करके टू-स्टेप वेरीफिकेशन पर क्लिक करें और गेट स्टार्टेड पर क्लिक करके सेटअप प्रक्रिया शुरू करें।
प्रक्रिया
क्या है आगे की प्रक्रिया?
यहां आपको कई विकल्प मिलेंगे, जिसमें 'यूज योर फोन' पर क्लिक करके आप मैसेज या कॉल के जरिए अकाउंट लॉगिन कर सकेंगे और 'गूगल प्रॉम्प्ट' को चुनकर 'यस' पर टैप करके अपना अकाउंट लॉगिन कर पाएंगे।
इसके अतिरिक्त, सिक्योरिटी की का उपयोग करके भी आपके अकाउंट लॉगिन करने का विकल्प मिलता है।
एक बार जब आप ऑन-स्क्रीन निर्देशों का ठीक से पालन कर लेंगे, तो आपके गूगल अकाउंट के लिए 2FA सक्षम हो जाएगा।