Page Loader
ट्रूकॉलर को डिफॉल्ट मैसेजिंग और कॉलिंग ऐप कैसे सेट करें?
ट्रूकॉलर को डिफॉल्ट मैसेजिंग और कॉलिंग ऐप सेट कर सकते हैं (तस्वीर: ट्रूकॉलर)

ट्रूकॉलर को डिफॉल्ट मैसेजिंग और कॉलिंग ऐप कैसे सेट करें?

Dec 05, 2024
05:57 pm

क्या है खबर?

ट्रूकॉलर यूजर्स को अपने डिफॉल्ट कॉलिंग और मैसेजिंग ऐप के रूप में सेट करने की सुविधा देता है। यह ऐप अनजान कॉल्स और स्पैम मैसेज को पहचानने में मदद करता है, जिससे अनचाहे कंटेंट को ब्लॉक किया जा सकता है। जब आप ट्रूकॉलर को डिफॉल्ट कॉलिंग ऐप बनाते हैं, तो आपके कॉल लॉग में अनसेव नंबर और स्पैम कॉल लाल रंग में दिखाई देते हैं। इससे डिवाइस की सुरक्षा बढ़ती है और आपको अनचाहे मैसेज से बचाव मिलता है।

तरीका

ट्रूकॉलर को डिफॉल्ट मैसेजिंग ऐप कैसे सेट करें?

ट्रूकॉलर को डिफॉल्ट मैसेजिंग ऐप के रूप में सेट करने के लिए सबसे पहले ऐप खोलें और 'मैसेज' टैब पर टैप करें। इसके बाद हेड बैनर पर 'एक्टिव फिल्टर फॉर स्पैम एंड मोर' दबाएं। अब 'सेट डिफॉल्ट SMS ऐप' पर क्लिक करें, पॉप-अप में ट्रूकॉलर चुनें और 'सेट ऐज डिफॉल्ट' पर टैप करें। अब ट्रूकॉलर ऐप आपके मैसेज को इनबॉक्स, अन रीड, लेन-देन, OTP, स्पैम जैसी श्रेणियों में सूचीबद्ध करेगा।

तरीका

ट्रूकॉलर को डिफॉल्ट कॉलिंग ऐप कैसे सेट करें?

ट्रूकॉलर को डिफॉल्ट कॉलिंग ऐप के रूप में सेट करने के लिए ट्रूकॉलर ऐप खोलें और ऊपरी दाएं कोने में '3 डॉट' मेनू पर टैप करें। अब 'सेटिंग्स' में जाकर 'कॉल' विकल्प पर जाएं और 'सेट ट्रूकॉलर ऐज डिफॉल्ट डायलर' चुनें। पॉप-अप में 'ट्रूकॉलर' चुनें और 'सेट ऐज डिफॉल्ट' पर टैप करें। इसके बाद, अपने फोन ऐप आइकन को ट्रूकॉलर के आइकन से बदलें, ताकि सभी कॉल ट्रूकॉलर द्वारा स्क्रीन की जाएं।