Page Loader
यूट्यूब के लिए ऐसे सेट करें स्टोरेज लिमिट, वीडियो डाउनलोड करने पर भी खाली रहेगा फोन
यूट्यूब में डाउनलोड फीचर मौजूद है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

यूट्यूब के लिए ऐसे सेट करें स्टोरेज लिमिट, वीडियो डाउनलोड करने पर भी खाली रहेगा फोन

Sep 18, 2023
06:18 pm

क्या है खबर?

यूट्यूब ऑनलाइन वीडियो स्ट्रीम करने के लिए सबसे लोकप्रिय प्लेटफार्मों में से एक है। हालांकि, हर समय इंटरनेट मिलना संभव नहीं है, इसके लिए यूट्यूब में एक डाउनलोड फीचर भी मौजूद है। इस फीचर का उपयोग करके यूजर्स अपने मनपसंद वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं और बाद में इंटरनेट के बिना उसे देख सकते हैं। ऐसा करने से कई फोन स्टोरेज भर जाती है, लेकिन यूट्यूब के लिए स्टोरेज लिमिट सेट करके आप स्टोरेज खाली रख सकते हैं।

प्रक्रिया

यूट्यूब के लिए कैसे सेट करें स्टोरेज लिमिट? 

स्टोरेज लिमिट सेट करने के लिए सबसे पहले अपने फोन पर यूट्यूब ऐप ओपन करें। अब अपने प्रोफाइल पिक्चर पर या स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में मौजूद 3 डॉट मेनू पर टैप करें। इसके बाद ड्राप-डाउन मेनू से 'सेटिंग्स' विकल्प चुनें और अब 'डाउनलोड पर टैप करें। नीचे स्क्रॉल करके 'स्टोरेज लिमिट' पर टैप करें। इसके बाद अपने उपयोग के अनुसार स्टोरेज लिमिट सेट करें और अंत में 'अप्लाई' बटन पर टैप करें।

बात

इस बातों का भी रखें ध्यान 

अपने फोन स्टोरेज को खाली रखने के लिए समय-समय पर यूट्यूब में डाउनलोड किये गए वीडियो को डिलीट करते रहें। जहां तक मुमकिन हो देखे गए वीडियो को डिलीट कर दें, जिससे फोन स्टोरेज पर अधिक दबाव ना पड़े। किसी बड़े वीडियो को डाउनलोड करने से पहले स्टोरेज जरुर चेक करें, क्योंकि स्टोरेज अधिक भर जाने से आपका फोन धीमे काम करने लगेगा। लिमिट सेट करके और इन बातों का ध्यान रखकर आप फोन स्टोरेज खाली रख सकते हैं।