बिल भरना भूल जाते हैं? गूगल पे और पेटीएम में ऐसे सेट करें ऑटोपे
क्या है खबर?
हर महीने अलग-अलग समय पर आने वाले सभी बिलों के भुगतान की तारीखें याद रखना मुश्किल होता है।
किसी बिल का हर बार मैन्युअल रूप से भुगतान करना वास्तव में कठिन काम है।
अक्सर हम भुगतान करने से चूक जाते हैं, जिससे अतिरिक्त शुल्क का भरना पड़ता है या कभी-कभी सेवा बंद हो जाती।
ऐसे में ऑटोपे सुविधा काफी मददगार साबित होती है, जो गूगल पे और पेटीएम में यूजर्स के लिए चीजों को आसान बनाने के लिए उपलब्ध है।
प्रक्रिया
पेटीएम में ऑटोपे कैसे सेट करें?
पेटीएम में ऑटोपे सेट करने के लिए सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि आपने अपने बैंक अकाउंट से UPI पेमेंट एक्टिव कर लिया है।
अब पेटीएम ऐप ओपन करके 'ऑटोमेटिक पेमेंट' विकल्प चुनें, यहां आप UPI ऑटोमेटिक पेमेंट विकल्प चुन सकते हैं।
इसके बाद ऊपरी दाएं कोने पर सेटअप नाउ विकल्प पर टैप करें और उपयोगी सेवाओं में से एक को चुनें।
अब उस अकाउंट को चुनें जिससे आप हर महीने अपना पेमेंट करना चाहते हैं।
प्रक्रिया
गूगल पे में ऑटोपे कैसे सेट करें?
गूगल पे में ऑटोपे सेट करने के लिए ऐप ओपन करके ऊपरी दाएं कोने पर स्थित प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें।
यहां देखें कि कौन-कौन-सा भुगतान करना आप भूल गये हैं। आप अपने उपयोग के अनुसार यहां किसी भुगतान को हटा सकते हैं और बदलाव कर सकते हैं।
नए भुगतान को सेट करने के लिए पेंडिंग क्षेत्र में जाएं और यहां उपयोग के अनुसार भुगतान चुनें।
विवरण दर्ज करके ऑटोपे सेट करें और UPI पिन दर्ज करके प्रमाणित करें।