व्हाट्सऐप पर वीडियो को GIF के तरह कैसे भेजें?
व्हाट्सऐप ने GIF फीचर को बेहतर बना दिया है, जिससे यूजर्स छोटे वीडियो को GIF में बदलकर भेज सकते हैं। इस फीचर से आप अपने स्मार्टफोन में सेव वीडियो से 5 सेकंड का सेगमेंट चुनकर उसे GIF में बदल सकते हैं। अब आप मेटा के इस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर अपने खास पलों को GIF के रूप में दोस्तों और परिवार से आसानी से शेयर कर सकते हैं। आइए जानते हैं वीडियो को GIF के तरह कैसे भेजा जा सकता है।
एंड्रॉयड पर वीडियो से GIF कैसे बनाएं?
एंड्रॉयड पर वीडियो से GIF बनाने के लिए व्हाट्सऐप पर उस चैट को खोलें, जहां GIF भेजना है। इसके बाद 'पिन' आइकन पर टैप कर 'गैलरी' चुनें और अपनी पसंद का वीडियो सिलेक्ट करें। वीडियो में से 5 सेकंड का हिस्सा चुनें, जिसे GIF में बदलना और 'GIF' आइकन पर टैप करें। अब आपका GIF तैयार हो जाएगा, जिसे भेजने के लिए 'सेंड' बटन पर क्लिक करें। इस तरह आप आसानी से GIF बनाकर भेज सकते हैं।
आईफोन पर वीडियो से GIF कैसे बनाएं?
आईफोन पर वीडियो से GIF बनाने के लिए व्हाट्सऐप ओपन करके सबसे पहले उस व्यक्तिगत या ग्रुप चैट विंडो में जाएं, जिसमें GIF शेयर करना है। इसके बाद '+' आइकन पर टैप करके 'फोटो या वीडियो लाइब्रेरी' चुनें और अपनी पसंद की वीडियो फाइल या लाइव फोटो चुनें। अब 5 सेकंड का हिस्सा चुनें और 'GIF' टॉगल पर टैप करें। अंत में, GIF को शेयर करने के लिए 'सेंड' बटन दबाएं।