Page Loader
व्हाट्सऐप पर हमेशा भेजना चाहते हैं HD फोटो? सेटिंग्स में करें यह बदलाव
व्हाट्सऐप पर डिफॉल्ट रूप से HD फोटो भेज सकते हैं (तस्वीर: अनस्प्लैश)

व्हाट्सऐप पर हमेशा भेजना चाहते हैं HD फोटो? सेटिंग्स में करें यह बदलाव

Mar 28, 2024
06:01 pm

क्या है खबर?

मेटा के स्वामित्व वाली व्हाट्सऐप ने पिछले साल अगस्त में अपने यूजर्स के लिए HD फोटो शेयर करने की सुविधा शुरू की थी। इस फीचर के तहत यूजर्स को व्हाट्सऐप पर HD फोटो शेयर करने के लिए बार-बार HD विकल्प का चयन करना पड़ता था। हालांकि, कंपनी ने हाल ही में एक नया फीचर पेश किया है, जिसकी मदद से यूजर्स को बार-बार सेटिंग बदलने की जरूरत नहीं पड़ती है और वह डिफॉल्ट रूप से HD फोटो भेज सकते हैं।

प्रक्रिया

व्हाट्सऐप पर डिफॉल्ट रूप से HD फोटो कैसे भेजें?

व्हाट्सऐप पर डिफॉल्ट रूप से HD फोटो भेजने के लिए गूगल प्ले स्टोर से व्हाट्सऐप एंड्रॉयड बीटा का लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करें। अपडेट इंस्टॉल करने के बाद होम स्क्रीन से तीन डॉट मेनू पर टाइप करें और सेटिंग्स में जाएं। इसके बाद 'स्टोरेज एंड डाटा' विकल्प पर टैप करके मीडिया अपलोड क्वालिटी विकल्प पर टैप करें और HD क्वालिटी विकल्प को चुनकर सेव पर क्लिक करें। अब आप डिफॉल्ट रूप से व्हाट्सऐप पर HD फोटो भेज सकते हैं।

प्रक्रिया

मैनुअल तरीके से कैसे भेजें HD फोटो?

व्हाट्सऐप पर मैनुअल तरीके से HD फोटो भेजने के लिए किसी चैट में पहले की तरह फोटो भेजने के लिए फोटो का चयन करें। फोटो सेलेक्ट करने के बाद यहां आपको ड्राइंग टूल पैनल के बगल में HD लिखा हुआ फोटो क्वालिटी सेलेक्ट करने वाला एक आइकन दिखाई देगा। इस आइकन पर क्लिक करने पर आपको स्टैंडर्ड क्वालिटी और HD क्वालिटी का विकल्प मिलेगा, यहां आप अपने सुविधानुसार विकल्प को क्लिक करके फोटो शेयर कर सकते हैं।