बिना बताए दूसरों का व्हाट्सऐप स्टेटस कैसे देखें? जानें आसान तरीका
क्या है खबर?
फेसबुक-इंस्टाग्राम की तरह, व्हाट्सऐप भी यूजर्स को स्टेटस शेयर करने की अनुमति देता है और यह भी जानकारी देता है कि आपका स्टटेटस किन यूजर्स ने देखा है।
अगर आप दूसरे यूजर्स को ये जानकारी नहीं देना चाहते हैं कि आपने उसका व्हाट्सऐप स्टेटस देखा है तो यह भी संभव है।
दरअसल, व्हाट्सऐप में ऐसा फीचर है जिसके जरिए ऐसा संभव है। इसके लिए आपको व्हाट्सऐप पर कुछ सेटिंग चेंज करनी होती है।
आइए जानें, इसे कैसे करना है।
फीचर
क्या है व्हाट्सऐप स्टेटस फीचर?
व्हाट्सऐप ने पिछले साल स्टेटस फीचर को पेश किया था। इसके जरिए यूजर्स स्टेटस में वीडियो, फोटोज और Gif को अपने कॉन्टेक्ट्स में मौजूद यूजर्स के साथ साझा कर सकते हैं।
इस फीचर में व्हाट्सऐप स्टेटस किसके साथ शेयर करना है और किसके साथ नहीं, यह चुनने का विकल्प भी यूजर्स के अधिकार में है। इसके लिए व्हाट्सऐप में 'My Contacts', 'My Contacts Except' और 'only share with' जैसे तीन विकल्प दिए गए हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
व्हाट्सऐप के मंथली ऐक्टिव यूजर्स में से करीब 55 प्रतिशत रोजाना इस मेसेजिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। आपको बता दें, मेटा ऐप्स इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या करीब 78 प्रतिशत है, और 22 प्रतिशत यूजर्स अन्य ऐप्स इस्तेमाल करते हैं।
एंड्रॉयड यूजर्स
आइए जानें किसी का व्हाट्सऐप स्टेटस चुपके से कैसे देखें
सबसे पहले व्हाट्सऐप ओपन करें।
अब स्क्रीन में सबसे ऊपर राईट साइड में दिख रहे थ्री डॉट पर क्लिक करे।
अब यहां पर नीचे की तरफ स्क्रॉल करें और सेटिंग ऑप्शन को चुनें।
इसके बाद अकाउंट पर क्लिक करें और प्राइवेसी को सेलेक्ट करें।
अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा, जिसमे आपको 'Read Receipts' का ऑप्शन मिलेगा इस बॉक्स में से राइट मार्क हटा दें।
ऐसा करने के बाद आप बिना बताए दूसरों का व्हाट्सऐप स्टेटस देख सकेंगे।
iOS यूजर्स
आईफोन में किसी का व्हाट्सऐप स्टेटस चुपके से कैसे देखें
iOS यूजर्स सबसे पहले अपना व्हाट्सऐप ओपन करें और ऊपर की तरफ राइट में दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करें।
इसके बाद सेटिंग ऑप्शन को चुनें और अकाउंट पर जाकर प्राइवेसी ऑप्शन को चुनें।
अब यहां पर 'Read Receipts' का ऑप्शन मिलेगा और इसके सामने दिख रहे बॉक्स में से राइट मार्क हटा दें।
ऐसा करने के बाद iOS यूजर्स भी बिना बताए दूसरों का व्हाट्सऐप स्टेटस देख सकेंगे।
जानकारी
ध्यान देने वाली बात
बता दें, यह ऑप्शन लास्ट सीन डिसेबल करने की तरह वर्क करता है। अगर आप इस फीचर को डिसेबल करते हैं तो आपके स्टेटस को कौन देख रहा है यह जानकारी भी आपको नहीं मिलेगी। लेकिन, आप दूसरों का स्टेटस देख पाएंगे।