गूगल पर जल्दी और आसानी से अपनी क्वेरी सर्च करने के लिए आजमाएं ये हैक्स
आजकल किसी भी चीज की जानकारी के लिए ज्यादातर लोग गूगल बाबा के पास जाते हैं। गूगल पर कुछ भी सर्च करने से तुरंत आपके सामने उसकी सारी जानकारी आ जाती है। हालांकि, सभी के लिए ऐसा करना आसान नहीं होता है। गूगल पर भी सही तरीके से सर्च करने से ही आप किसी भी चीज की सही और पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको कैसे और क्या डालकर सर्च करना है, यह पता होना चाहिए।
डबल इनवर्टेड कोमा का यूज करें
अगर आप कुछ अलग तरह की या स्पेसिफिक चीज सर्च कर रहे हैं तो उसके लिए आपको डबल इनवर्टेड कॉमा यानी "" का इस्तेमाल करना चाहिए। उदाहरण के लिए अगर आप दिल्ली में घूमने वाली पांच जगहों के बारे में सर्च करना चाहते हैं तो सर्च बार में "दिल्ली में घूमने वाली पांच जगह" लिखें। अगर आप बिना डबल इनवर्टेड कॉमा के लिखेंगे तो गूगल आपको उन शब्दों से मिलती-जुलती चीजें दिखा देगा।
एक जैसे शब्दों के लिए ऐसे करें सर्च
बहुत सारे शब्द ऐसे होते हैं, जिनके दो मतलब या अलग-अलग क्षेत्र में दो मतलब होते हैं। ऐसे में अगर केवल वह शब्द लिखेंगे तो गूगल आपको उसके अन्य मतलब के बारे में भी जानकारी देगा। इसलिए उस शब्द के साथ वह किस से जुड़ा है यह भी लिखें। उदाहरण के लिए अगर आप गूगल पर जगुआर सर्च कर रहे हैं तो इस कंपनी की कार भी आती है और यह एक जानवर भी है। इसलिए जगुआर-जानवर या जगुआर-कार लिखें।
आस्टरिस्क का इस्तेमाल करें
कई बार ऐसा होता है कि आप एक लाइन का कोई एक शब्द को भूल जाते हैं। ऐसे में उस शब्द का पता लगाने के लिए गूगल पर उस लाइन में उसकी जगह आस्टरिस्क यानी * का इस्तेमाल कर सर्च करें। उदाहरण के लिए अगर आप 'पृथ्वी गोल है और यह यूनिवर्सल ट्रुथ है' में यूनिवर्सल शब्द भूल गए हैं तो इसे सर्च करने के लिए गूगल पर पृथ्वी गोल है और यह * ट्रुथ है डालकर सर्च करें।
फ्लाइट स्टेटस चेक करने के लिए सीधी गूगल पर सर्च करें
फ्लाइट स्टेटस चेक करना वैसे तो बहुत आसान होता है, लेकिन कई बार इसमें बहुत समय लग जाता है। इसलिए बिना अटके फ्लाइट स्टेटस को चेक करने के लिए एयरलाइन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की जगह सीधा गूगल पर सर्च करें। गूगल सर्च बार में फ्लाइट नंबर डालकर सर्च करें। बस एक टैप में आपके सामने उसका स्टेटस आ जाएगी। वेबसाइट पर जाकर देखने से आपका अधिक टाइम जाएगा।
शब्द का मतलब जानने के लिए करें ऐसे सर्च
अगर आप किसी शब्द का मतलब जानना चाहते हैं तो उसके आगे डिफाइन लिखकर सर्च करें। उदाहरण के लिए अगर आपको कोरोना वायरस के बारे में जानना है तो सर्च बार में डिफाइन कोरोना वायरस लिखें। इन हैक्स को अपनाकर आसानी से सर्च कर पाएंगे।