फोन को हाथ लगाए बिना कैसे चलाएं रील्स और शॉर्ट्स? जानिए आसान तरीके
स्मार्टफोन में इंस्टाग्राम रील्स या यूट्यूब शॉर्ट्स देखने का जबरदस्त क्रेज है। एक बार देखना चालू करो तो बंद करने का मन नहीं करता। नई रील्स के लिए आपको स्क्रॉल करना पड़ता है और लगातार ऐसा करने से आपका हाथ भी दर्द करने लगता है। सर्दी के दिनों में तो यह और मुश्किल होता है। आज हम आपको ऐसे तरीके बता रहे हैं, जिससे आप बिना फोन को छुए यह काम बड़ी आसानी से कर सकते हैं।
एंड्रॉयड यूजर्स अपना सकते हैं यह तरीका
एंड्रॉयड फोन में इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आप थर्ड पार्टी ऐप का सहारा ले सकते हैं। इसके लिए ऑटो-स्क्रॉल, ऑटो नेक्स्ट वीडियो TT और स्पैटियल टच जैसे मोबाइल ऐप्स का उपयोग कर सकते हैं। इनमें से किसी ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर इंस्टॉल कर लें। इस काम के लिए स्क्रॉलिंग रिंग्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो ब्लूटूथ के जरिए आपके फोन से कनेक्ट होकर रील्स और शॉर्ट्स को स्क्रॉल करना आसान बनाती हैं।
आईफोन में मिलती है यह सुविधा
आईफोन में जेस्चर और वॉयस कंट्रोल के कॉम्बिनेशन से रील या शॉर्ट को आवाज से स्क्रॉल कर सकते हैं। सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाएं और एक्सेसिबिलिटी पर क्लिक कर वॉयस कंट्रोल पर टैप कर इसे ऑन कर दें। इसके बाद आप ऊपर और नीचे स्क्रॉल करने जैसे कमांड का उपयोग कर सकते हैं। आप फोन की स्क्रीन के शीर्ष पर स्थित ब्लू आइकन से चेक कर सकते हैं कि वॉयस कंट्रोल एक्टिव है या नहीं।
ऐसे जोड़ सकते हैं कस्टम जेस्चर
आईफोन में कस्टम जेस्चर जोड़ने के लिए सेटिंग्स में जाएं और फिर एक्सेसिबिलिटी पर क्लिक करें। यहां से वॉयस कंट्रोल को टॉगल करें। फिर आपको वॉयस कंट्रोल के अंदर कमांड पर क्लिक करना होगा। इसके बाद कस्टम पर क्लिक करें और नया कमांड बनाएं पर टैप करें। 3 विकल्पों में से चुनें टेक्स्ट डालें, कस्टम जेस्चर चलाएं या शॉर्टकट चलाएं। एक कस्टम जेस्चर जोड़ें और सेलेक्ट करें कि यह किस-किस ऐप के लिए काम करेगा।