इंस्टाग्राम पर मैसेज कैसे करें शेड्यूल? जानिए इसका आसान तरीका
क्या है खबर?
मेटा के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यूजर्स को डायरेक्ट मैसेज शेड्यूल करने की सुविधा देता है। इसकी मदद से आप कई दिनों पहले से ही कोई मैसेज शेड्यूल कर सकते हैं।
इसके बाद वह मैसेज तय वक्त पर अपने आप सेंड और डिलीवर हो जाएगा। इस फीचर से आप समय की चिंता किए बिना शुभकामनाएं, रिमाइंडर या अपडेट भेज सकते हैं।
आइये जानते हैं कि आप एंड्रॉयड डिवाइस में शेड्यूलिंग फीचर का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।
शुरुआत
फीचर इस्तेमाल के लिए ऐसे करें शुरुआत
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए अपने स्मार्टफोन में इंस्टाग्राम ऐप खोलें और जिसे मैसेज शेड्यूल करना चाहते हैं, उसकी चैट खोलें।
अपने डायरेक्ट मैसेज इनबॉक्स को खोलने के लिए अपने होम फीड के ऊपरी-दाएं कोने में पेपर एयरप्लेन आइकन (मैसेज आइकन) पर टैप करें।
'न्यू मैसेज' बटन पर टैप करके वह मैसेज टाइप करें, जिसे आप इनपुट बॉक्स में भेजना चाहते हैं। तीर जैसे सेंड बटन को दबाए रखें, जिसके बाद आपको एक कैलेंडर दिखाई देगा।
शेड्यूल
ऐसे तय कर सकते हैं तारीख और समय
कैलेंडर से आप मैसेज भेजने के लिए एक तारीख और समय चुन सकते हैं। अपने निर्धारित मैसेज को अंतिम रूप देने के लिए 'कंफर्म' बटन पर टैप करें।
एक बार शेड्यूल होने पर आपको चैट में एक नोटिफिकेशन ('शेड्यूल किया गया मैसेज') दिखाई देगा। यह पुष्टि करता है कि मैसेज निर्दिष्ट समय पर डिलीवरी के लिए कतारबद्ध है।
इस फीचर के माध्यम से व्यस्त होने की स्थिति में अपने दोस्तों को कोई भी मैसेज वक्त पर भेज सकते हैं।