अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स के पासवर्ड भूल गए हैं तो ऐसे करें रीसेट
आज के समय में ज्यादातर लोग किसी न किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़े हुए हैं। ये प्लेटफार्म लोगों के विचारों को आजादी देने से लेकर उनके व्यवसाय को प्रोत्साहित करने में काफी मदद करते हैं, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि यूजर्स अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म अकाउंट के पासवर्ड भूल जाते हैं। अगर आपके साथ कभी ऐसा हो जाए तो परेशान न हों, बस इस तरीके अपने अकाउंट के पासवर्ड को रीसेट कर लें।
ट्विटर पर इस तरह से करें अपना नया पासवर्ड सेट
पहले वेबसाइट के साइन-इन वाले पेज पर जाकर forgot your password? पर क्लिक करें। अब अपनी ई-मेल आईडी या फोन नंबर दर्ज करें। अगर आपके फोन नंबर से कई अकाउंट जुड़े हैं तो फोन नंबर इस्तेमाल न करें। फिर वह ई-मेल आईडी दर्ज करें जिससे आप पासवर्ड रीसेट का ईमेल प्राप्त करना चाहते हैं। इसके बाद अपने ई-मेल इनबॉक्स में ट्विटर द्वारा भेजे गए ई-मेल को देखें और उसमें दिए गए रीसेट लिंक पर क्लिक कर नया पासवर्ड सेट करें।
ई-मेल आइडी द्वारा ऐसे सेट करें फेसबुक अकाउंट का नया पासवर्ड
पहले वेबसाइट पर जाकर forgotten account? के आप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद find your account ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें आपको अपना ई-मेल डालकर search पर क्लिक करना होगा। फिर आपको तीन ऑप्शन दिए जाएगें जिसमें से use my google account पर क्लिक करके continue पर क्लिक करेंगे तो एक पॉप-अप विंडो खुलेगा जहां आपको ई-मेल आईडी समेत पासवर्ड डालकर allow पर क्लिक करना होगा। अब new password वाले बॉक्स में अपना नया पासवर्ड डालकर आगे बढ़ें।
फोन नंबर द्वारा ऐसे क्रिएट करें फेसबुक का नया पासवर्ड
अगर आप नये पासवर्ड के लिए फोन नंबर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो forgotten account? के ऑप्शन पर क्लिक कर find your account में अपना फोन नंबर डालना है। फिर text me a code to reset my password सेलेक्ट करें। इसके बाद आपको फेसबुक द्वारा छह अंको वाला कोड दिया जाएगा जिसको आपने security code वाले बॉक्स में दर्ज कर आगे जाना होगा। अब new password वाले बॉक्स में अपना नया पासवर्ड डालकर continue पर क्लिक करें।
ई-मेल आइडी से इंस्टाग्राम का नया पासवर्ड सेट करने का तरीका
सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर लॉग इन विकल्प के नीचे दिए गए Get help signing in पर टैप करें। फिर अपना ई-मेल आईडी या नाम डालकर एंटर कर Send Login Link पर क्लिक करें। इसके बाद अपने ईमेल ऐप को ओपन करें और इंस्टाग्राम से आई ईमेल खोलकर देखें। इसमें आपको You can reset your password लिंक दिया जाएगा, जिसपर क्लिक कर आप अपना नया पासवर्ड सेट कर सकते हैं।
फोन नंबर द्वारा ऐसे करें इंस्टाग्राम का नया पासवर्ड सेट
अपने फोन में इंस्टाग्राम ऐप खोलकर Get help signing in पर टैप करें। फिर Send an SMS पर क्लिक करके फोन नंबर डालकर send log in पर क्लिक करें। इसके बाद इनबॉक्स में एक मैसेज मिलेगा जिसमें मिले लिंक से नया पासवर्ड क्रिएट कर लें।
लिंक्डइन का नया पासवर्ड रीसेट करने का तरीका
पहले वेबसाइट के साइन-इन वाले पेज पर जाकर forgot password? पर क्लिक करें। अब अपनी ई-मेल आईडी दर्ज करें। इसके बाद अपने ई-मेल इनबॉक्स में लिंक्डइन द्वारा भेजे गए ई-मेल को देंखे और उसमें दिए गए रीसेट लिंक पर क्लिक करके नया पासवर्ड बना लें। लेकिन अगर आप अपने फोन नंबर से पासवर्ड रीसेट कर रहे हैं तो अपना फोन नंबर दर्ज करें। फिर आपके मैसेज बॉक्स में एक पिन दिया जाएगा जिससे आप नया पासवर्ड सेट कर सकते हैं।