SBI योनो ऐप का यूजरनेम और पासवर्ड गए हैं भूल? इस तरीके से करें रिसेट
क्या है खबर?
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का योनो ऐप एक ऑल-इन-वन ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो यूजर्स को कई बैंकिंग सेवाए प्रदान करता है।
यूजर्स इससे फंड ट्रांसफर कर सकते हैं और अकाउंट से जुड़ी और फंड ट्रांसफर से जुड़ी जानकारी भी देख सकते हैं।
योनो एप्लिकेशन एक्सेस करते समय यूजर्स को लॉगिन के लिए 6 अंकों का पिन सेट करने का विकल्प दिया जाता है, लेकिन कई बार यूजर्स पिन और यूजरनेम भूल जाते हैं।
प्रक्रिया
SBI योनो का यूजरनेम कैसे रिसेट करें?
यूजरनेम रिसेट करने के लिए योनो ऐप ओपन करके 'एक्जिस्टिंग कस्टमर' पर क्लिक करें और इंटरनेट बैंकिंग ID का उपयोग करके लॉगिन करें।
अब ब्राउजर से SBI इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट (onlinesbi.com) पर जाएं और अकाउंट लॉगिन करें।
इसके बाद 'फॉरगॉट लॉगिन यूजरनेम/पासवर्ड' पर क्लिक करके 'फॉरगॉट यूजरनेम' पर क्लिक करें।
अब मांगे जा रहे विवरण को दर्ज करके फोन नंबर पर आए OTP को दर्ज करें। अब आपको स्क्रीन पर यूजरनेम दिखाई देगा।
प्रक्रिया
SBI योनो का पासवर्ड कैसे रिसेट करें?
SBI योनो का लॉगिन पासवर्ड रिसेट करने के लिए भी SBI इंटरनेट बैंकिंग वेबसाइट पर जाएं और अकाउंट लॉगिन करें।
इसके बाद 'फॉरगॉट लॉगिन यूजरनेम/पासवर्ड' पर क्लिक करके 'फॉरगॉट पासवर्ड' पर क्लिक करें।
अब 'नेक्स्ट' बटन पर क्लिक करके यूजर नेम, अकाउंट नंबर, फोन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
जानकारी दर्ज करके सबमिट करने पर फोन नंबर पर OTP आएगा, जिसे दर्ज कर अपना नया पासवर्ड अपडेट करें और 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें।