यूट्यूब वीडियो पर आयु-प्रतिबंध कैसे हटाएं? जानिए आसान तरीका
क्या है खबर?
दिग्गज वीडियो शेयरिंग ऐप यूट्यूब पर लाेग कई तरह के कंटेंट देखने के लिए काफी वक्त गुजारते हैं। यह लोगों के लिए पैसा कमाने का भी अच्छा माध्यम है।
कई बार आपकी वीडियो पर आयु-प्रतिबंध (एज-रिस्ट्रिक्शन) आ जाता है, जिसका मतलब है कि वह वीडियो 18 साल से कम उम्र के दर्शकों नहीं देख सकते।
अगर, आपको लगता है कि आपके वीडियो पर यह प्रतिबंध गलत तरह से लगाया गया है तो आप इसके खिलाफ अपील कर सकते हैं।
कारण
क्यों लगता है वीडियो पर आयु-प्रतिबंध?
किसी वीडियो पर आयु-प्रतिबंध लगाने से पहले यूट्यूब कई कारकों पर विचार करता है। इनमें विचलित करने वाली तस्वीरें, हिंसा, यौन रूप से विचारोत्तेजक सामग्री, अश्लील और खतरनाक या अवैध गतिविधियां शामिल हैं।
अगर, कोई वीडियो आयु-प्रतिबंधित है तो यूट्यूब पर उसके चलने से पहले एक चेतावनी स्क्रीन दिखाई देती है।
इस तरह के कंटेंट को केवल 18 साल या उससे अधिक उम्र के लोग ही चेतावनी स्वीकार करने के बाद देखना जारी रख सकते हैं।
सुरक्षा
यूट्यूब दर्शकों की सुरक्षा के लिए उठाती है यह कदम
कम उम्र के दर्शकों को आयु-प्रतिबंधित वीडियो देखने से रोकने के लिए यूट्यूब ने कुछ सावधानियां बरती हैं।
इस तरह के वीडियो प्लेटफॉर्म के कुछ क्षेत्रों में नहीं दिखाए जाते हैं और अधिकांश थर्ड-पार्टी साइट्स पर नहीं चलाए जा सकते हैं।
अगर, आप इन वीडियो को यूट्यूब के बाहर किसी दूसरी ऐप पर चलाने का प्रयास करते हैं, तो आपको आयु सत्यापन के लिए आपको वापस प्लेटफॉर्म पर वापस भेज दिया जाएगा।
तरीका
ऐसे कर सकते हैं प्रतिबंध के खिलाफ अपील
आपके वीडियो पर गलत तरीक से आयु-प्रतिबंध लगा है तो आप निर्णय के खिलाफ अपील कर सकते हैं।
इसके लिए यूट्यूब स्टूडियो में साइन-इन करें और बाएं मेनू पर 'कंटेंट' पर क्लिक कर उस वीडियो पर जाएं, जिसके खिलाफ आप अपील करना चाहते हैं।
अब 'रिस्ट्रिक्शन' कॉलम में प्रतिबंध प्रकार को इंगित कर 'अपील' पर टैप करें। अपील करने का कारण दर्ज कर 'सबमिट' कर दें। यूट्यूब इसकी समीक्षा करने के बाद प्रतिबंध को हटा या जारी रख सकती है।