यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने में लग रहा है ज्यादा समय? इन तरीकों को अपनाएं
क्या है खबर?
ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच बनाने के लिए लोग यूट्यूब पर अपने वीडियो शेयर करते हैं। कई बार वीडियो अपलोड करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इसमें कुछ मिनटों से लेकर घंटों तक का समय लग सकता है। अपलोड में लगने वाला समय फाइल की साइज, इंटरनेट बैंडविड्थ और अपलोड ट्रैफिक जैसे कारणों पर निर्भर करता है।
कई बार वीडियो अपलोडिंग बीच में रुक जाती है। आइये जानते हैं कि इस समस्या को कैसे दूर करें।
फाइल का प्रकार
सही फॉर्मेट का करें चयन
वीडियो का फाइल प्रकार और आकार यह तय करने में प्रमुख भूमिका निभाता है कि यह यूट्यूब पर कितनी तेजी से अपलोड होगा।
विभिन्न वीडियो प्रारूप फाइल का आकार बदल सकते हैं, जिससे अपलोड होने में लगने वाला समय कम-ज्यादा हो सकता है।
अपलोडिंग को तेज करने के लिए यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर अपलोड करने से पहले अपने वीडियो को सुझाए गए फॉर्मेट में एनकोड कर लेना सही रहता है।
इंटरनेट
कहीं इंटरनेट में तो नहीं है कमी?
इंटरनेट की धीमी गति के कारण भी यूट्यूब पर वीडियो अपलोड देरी का एक और प्रमुख कारण है और अस्थिर इंटरनेट कनेक्शन भी परेशानी पैदा करता है।
यूजर्स किसी सर्विस के माध्यम से इंटरनेट स्पीड टेस्ट करके अपने इंटरनेट की गति का पता लगा सकते हैं।
इसके अलावा, पीक आवर्स के दौरान भारी अपलोड ट्रैफिक के कारण अपलोड समय बढ़ सकता है। ऐसे में ऐसे समय का चुनाव करें, जब वीडियो अपलोड कम हो रहे हों।
गुणवत्ता
वीडियो की गुणवत्ता भी करती है प्रभावित
किसी वीडियो की गुणवत्ता भी अपलोड समय को प्रभावित करती है। अच्छी गुणवत्ता वाले 4K या 1080 पिक्सल वाले वीडियो को अपलोड होने में ज्यादा समय लगता है।
इसके अलावा ज्यादा फ्रेम रेट वाले वीडियो को प्रोसेस होने में ज्यादा समय लग सकता है।
30fps के फ्रेम रेट वाले 60 मिनट के 4K वीडियो को प्रोसेस होने में 4 घंटे तक लग सकते हैं। आप इसकी गुणवत्ता और फ्रेम रेट घटाकर अपलोडिंग समय को कम कर सकते हैं।
रीअपलोड
अटकने पर ऐसे करें दोबारा अपलोड
इनमें से किसी कारण से अगर आपके वीडियो की अपलोडिंग बाधित हो जाता है, तो यूजर इसे वहीं से फिर से शुरू कर सकते हैं। हालांकि, इसे पूरा करने के लिए 24 घंटे का समय मिलता है।
इसके लिए उन्हें बस www.youtube.com/upload पर जाएं और अपने कंप्यूटर से उसी फाइल को फिर से चुनें।
अगर, यूट्यूब ऐप से वीडियो अपलोड नहीं हो रहा है, तो यूट्यूब स्टूडियो से वीडियो अपलोड करने की कोशिश करें।