फ्री फायर मैक्स में 29 दिसंबर के लिए कोड जारी, जानें कैसे होंगे रिडीम
फ्री फायर मैक्स बड़ी संख्या में खेला जाने वाला एक मल्टीप्लेयर ऑनलाइन बैटल रॉयल एक्शन-एडवेंचर गेम है। बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए गेम निर्माता नियमित रूप से कुछ रिडीम कोड्स जारी करते हैं, जो यूजर्स को गिफ्ट्स आइटम्स प्राप्त करने और गेम में आगे रहने में मदद करते हैं। वैसे तो इन आइटम्स को पैसे देकर खरीदा जाता है, लेकिन 29 दिसंबर के इन कोड्स का इस्तेमाल कर आज आप इन्हें फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।
लगातार लोकप्रियता हासिल कर रहा है फ्री फायर मैक्स
फ्री फायर को 111 डॉट्स स्टूडियो द्वारा डेवलप किया गया है और गूगल प्ले स्टोर पर यह सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले गेम्स में से एक है।यह गेम अपने हाई रेजोल्यूशन ग्राफिक्स की वजह से लगातार लोकप्रियता हासिल कर रहा है।गरेना ने बैटल रॉयल गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए फ्री फायर मैक्स को सितंबर, 2021 में फ्री फायर क्लासिक के नए और बेहतर ग्राफिक्स वाले वर्जन के रूप में पेश किया गया था।
हर सर्वर के लिए जारी होते हैं अलग-अलग कोड
फ्री फायर मैक्स कुछ नियमों के साथ इन कोड्स को जारी करता है, जिनका इस्तेमाल हर यूजर नहीं कर सकता है। हर सर्वर के के लिए अलग-अलग रिडेम्पशन कोड जारी होते हैं। एक गेमर कई कोड इस्तेमाल कर सकता है, लेकिन प्रत्येक कोड केवल एक बार ही रिडीम करने योग्य होता है। कंपनी की तरफ से 12 अंकों का एक कोड दिया जाता है, जिसे रिडीम करने के लिए 12-18 घंटे का सीमित समय मिलता है।
29 दिसंबर के लिए रिडीम कोड
नीचे दिए गए कोड आप आज यानी 29 दिसंबर के लिए फ्री फायर मैक्स में इस्तेमाल कर सकते हैं। इन कोड्स को रिडीम करके यूजर्स रिवॉर्ड पा सकते हैं। ZYPP-XWRW-IAHD, FF10-617K-GUF9, FF11-9MB3-PFA5, WLSG-JXS5-KFYR FF11-WFNP-P956, SARG-886A-V5GR FF11,-HHGC-GK3B, Y6AC-LK7K-UD1N ZRJA-PH29-4KV5, FF11-64XN-JZ2V, YXY3-EGTL-HGJX, B6IY-CTNH-4PV3,8F3Q-ZKNT-LWBZ FF11-NJN5-YS3E, MCPT-FNXZ-F4TA, 8F3Q-ZKNT-LWBZ, FF9M-J31C-XKRG FFIC-JGW9-NKYT, PCNF-5CQB-AJLK, J3ZK-Q57Z-2P2P, GCNV-A2PD-RGRZ 4ST1-ZTBE-2RP9, X99T-K56X-DJ4X, FF7M-UY4M-E6SC, WEYV-GQC3-CT8Q बता दें कि इस गेम में मिलने वाला रिवॉर्ड रिडेम्पशन सिस्टम गेमिंग अनुभव को और भी बेहतर बनाता है।
क्या है कोड रिडीम करने का तरीका?
फ्री फायर मैक्स में कोड को (https://reward.ff.garena.com/en) पर जाकर रिडीम किया जा सकता है। यहां पर यूजर को फेसबुक, ट्वीटर, हुवाई, ऐपल ID, गूगल या VK अकाउंट से लॉग-इन करना होगा। इसके बाद टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम करने योग्य कोड लिखें और 'Confirm' पर क्लिक करें। इसके बाद 'Ok' पर टैप करें। हर सफल रिडेम्पशन पर आपको एक नया गिफ्ट मिलेगा, जिसे आप गेम के मेल बॉक्स सेक्शन से प्राप्त कर सकते हैं।