Page Loader
फ्री फायर मैक्स ने 6 जनवरी के लिए जारी किया कोड, ऐसे करें रिडीम
फ्री फायर मैक्स में कोड्स को रिडीम कर यूजर्स फ्री गिफ्ट आइटम्स प्राप्त कर सकते हैं (तस्वीर: गरेना)

फ्री फायर मैक्स ने 6 जनवरी के लिए जारी किया कोड, ऐसे करें रिडीम

Jan 06, 2023
10:47 am

क्या है खबर?

गरेना फ्री फायर मैक्स ने 6 जनवरी के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं। इन रिडीम कोड्स का उपयोग कर यूजर्स गेम में कई सारे आकर्षक गिफ्ट्स मुफ्त में प्राप्त कर सकते हैं। फ्री फायर मैक्स एक एक्शन-एडवेंचर बैटल रॉयल गेम है, इसे ऑनलाइन गेमिंग पसंद करने वाले गेमर्स बड़ी संख्या में खेलते हैं। ऐसे सभी यूजर्स के गेमिंग अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए गेम निर्माता कंपनी नियमित तौर पर रिडीम कोड जारी करती है।

कोड

6 जनवरी के लिए फ्री फायर मैक्स का रिडीम कोड

FFCM-CPSJ-99S3, XZJZ-E25W-EFJJ, V427-K98R-UCHZ, MCPW-2D1U-3XA3 BR43-FMAP-YEZZ, NPYF-ATT3-HGSQ, FFCM-CPSG-C9XZ, MCPW-2D2W-KWF2 ZZZ7-6NT3-PDSH, FFCM-CPSE-N5MX, HNC9-5435-FAGJ, 6KWM-FJVM-QQYG FFCM-CPSU-YUY7, MCPW-3D28-VZD6, EYH2-W3XK-8UPG, UVX9-PYZV-54AC FFAC-2YXE-6RF2, FFCM-CPSB-N9CU, FFBB-CVQZ-4MWA फ्री फायर मैक्स में कोड रिडीम करने के लिए (https://reward.ff.garena.com/en) पर जाएं। अब यूजर ID का उपयोग करके अकाउंट लॉगिन करें और टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम कोड दर्ज करें। रिडीम कोड दर्ज करने के बाद 'Confirm' पर क्लिक करें और 'Ok' पर टैप करें। फ्री फायर मैक्स में कोड्स को रिडीम कर आप इन-गेम हथियार और बहुत कुछ प्राप्त कर सकेंगे।