फ्री फायर मैक्स: 6 फरवरी के लिए कोड जारी, ऐसे कर सकते हैं रिडीम
क्या है खबर?
फ्री फायर मैक्स ने 6 फरवरी के लिए रिडीम कोड्स जारी कर दिए हैं। गेम निर्माता कंपनी यूजर्स के गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए रोजाना रिडीम कोड जारी करती है। यूजर्स इन कोड्स को एक सीमित समय के भीतर भारतीय सर्वर के माध्यम से रिडीम कर सकते हैं। बता दें, प्रत्येक गेमर कई कोड रिडीम कर सकता है, लेकिन एक कोड केवल एक बार ही प्रयोग हो सकता है।
कोड्स
6 फरवरी के लिए फ्री फायर मैक्स का रिडीम कोड
FFCM-CPSG-C9XZ, FFCM-CPSE-N5MX, ZZZ7-6NT3-PDSH, EYH2-W3XK-8UPG FFCM-CPSU-YUY7E, NPYF-ATT3-HGSQ, MCPW-2D2W-KWF2, V427-K98R-UCHZ MCPW-2D1U-3XA3, FFCM-CPSJ-99S3, 6KWM-FJVM-QQYG, BR43-FMAP-YEZZ फ्री फायर मैक्स में कोड रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) पर जाएं। यहां अपने यूजर ID का उपयोग करके अकाउंट लॉगिन करें और रिडीम कोड दर्ज करें। कोड दर्ज करने के बाद 'Confirm' पर क्लिक करें और 'Ok' पर टैप करें। यूजर्स फ्री फायर मैक्स में इन कोड्स को रिडीम करके स्किन, इन-गेम हथियार, रिवार्ड पॉइंट्स और बहुत कुछ फ्री में प्राप्त कर सकते हैं।