Page Loader
फ्री फायर मैक्स: 5 जनवरी के लिए कोड हुए जारी, जानें कैसे करें रिडीम
फ्री फायर मैक्स में एक रिडीम कोड को केवल एक बार प्रयोग किया जा सकता है (तस्वीर: गरेना)

फ्री फायर मैक्स: 5 जनवरी के लिए कोड हुए जारी, जानें कैसे करें रिडीम

Jan 05, 2023
11:00 am

क्या है खबर?

गरेना फ्री फायर मैक्स ने 5 जनवरी के लिए रिडीम कोड जारी कर दिए हैं। रोजाना जारी होने वाले इन कोड्स को रिडीम कर यूजर्स गेम में फ्री गिफ्ट प्राप्त कर सकते हैं। इन कोड्स का इस्तेमाल यूजर्स केवल 12 से 18 घंटों के अंदर ही कर सकते हैं और हर कोड केवल एक बार प्रयोग किया जा सकता है। बता दें, फ्री फायर गेम गूगल प्ले स्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले गेम्स में गिना जाता है।

कोड्स

5 जनवरी के लिए फ्री फायर मैक्स का रिडीम कोड

VNY3-MQWN-KEGU, FFIC-33NT-EUKA, ZZAT-XB24-QES8, U8S4-7JGJ-H5MG HHNA-T6VK-Q9R7, 2FG9-4YCW-9VMV, FFDB-GQWP-NHJX, V44Z-Z5YY-7CBS XFW4-Z6Q8-82WY, TDK4-JWN-6RD6, HFNS-J6W7-4Z48, 4TPQ-RDQJ-HVP4, WD2A-TK3Z-EA55, E2F8-6ZRE-MK49 फ्री फायर मैक्स में कोड रिडीम करने के लिए सबसे पहले (https://reward.ff.garena.com/en) पर जाएं। अब अपने यूजर ID का उपयोग कर लॉगिन करें और टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम कोड लिखें। रिडीम कोड लिखने के बाद 'Confirm' बटन पर क्लिक करें और सबमिट के लिए 'Ok' पर टैप करें। इन रिडीम कोड्स का उपयोग कर यूजर्स इन-गेम हथियार, रीवार्ड प्वाइंट्स और बहुत कुछ अनलॉक कर सकते हैं।