
फ्री फायर मैक्स: 11 जनवरी के लिए कोड जारी, ऐसे करें रिडीम
क्या है खबर?
गरेना फ्री फायर मैक्स ने 11 जनवरी के लिए रिडीम कोड जारी कर दिए हैं। यूजर्स इन कोड्स को 12 से 18 घंटे के भीतर रिडीम कर सकते हैं।
वैसे तो प्रत्येक यूजर कई कोड रिडीम कर सकते हैं, लेकिन हर कोड केवल एक बार ही प्रयोग हो सकता है।
गेम निर्माता कंपनी यूजर्स को बेहतरीन गेमिंग अनुभव देने के लिए रोजाना रिडीम कोड्स जारी करती है।
इन कोड्स का उपयोग करके यूजर्स फ्री गिफ्ट्स प्राप्त कर सकते हैं।
कोड्स
11 जनवरी के लिए फ्री फायर मैक्स का रिडीम कोड
FRFG-TCDX-REQDF, FFGB-HJHU-CASQE, FJST1-32HS-DMJG, FNJH-35JIG-HTD56
FSVCD-EYIY-8URDT, FF2VH-BNFH-OGH, FBNJ-K3IVI-KBNST, F76Y-HGJ1U-GYTF5
FAGT-FQRD-E1XCF, FVGE-4FGCT-GVXS, FHNJ-UFGY-V6TGD, FJ4K-56M7-UHONI
फ्री फायर मैक्स में कोड रिडीम करने के लिए (https://reward.ff.garena.com/en) पर जाएं।
यहां यूजर ID का उपयोग करके अकाउंट लॉगिन करें और रिडीम कोड टेक्स्ट बॉक्स में दर्ज करें।
कोड दर्ज करने के बाद 'Confirm' पर क्लिक करें और 'Ok' पर टैप करें।
यह कोड्स फ्री फायर मैक्स में रिवार्ड पॉइंट्स, स्किन्स, एलीट पास और बहुत कुछ अनलॉक करने में आपकी मदद कर सकते हैं।