प्रो प्लेयर दिखने के लिए फ्री फायर मैक्स में 23 सितंबर को इस्तेमाल करें ये कोड
क्या है खबर?
गरेना फ्री फायर मैक्स एक मल्टीप्लेयर ऑनलाइन बैटल रॉयल एक्शन-एडवेंचर गेम है, जो बड़ी तादाद मे खेले जाने वाला गेम बनता जा रहा है।
इस गेम में खुद को अलग दिखाने के लिए गेमर्स तरह-तरह के बंडल, गन स्किन जैसे आइटम का इस्तेमाल करते हैं।
वैसे इन आइटम्स को रुपये देकर खरीदा जाता है, लेकिन हम आपको बताएंगे कि आज (23 सितंबर) इन गिफ्ट को फ्री में कैसे प्राप्त कर सकते हैं।
आइए जानते हैं।
जानकारी
रिडेम्पशन कोड के जरिए फ्री में पाएं गिफ्ट
फ्री फायर मैक्स को सितंबर, 2021 में फ्री फायर क्लासिक के नए और बेहतर ग्राफिक्स वर्जन के रूप में पेश किया गया था।
कंपनी की तरफ से गेम को और आकर्षित बनाने के लिए लूट के बक्से, पालतू जानवर, नई स्किन, डायमंड, पोशाक के बंडल जैसे कई आइटम्स दिए जाते हैं।
कंपनी नियमित रूप से रिडेम्पशन कोड जारी करती है, जिनके इस्तेमाल से इन आइटम्स को फ्री में प्राप्त किया जा सकता है।
नियम
एक कोड का इस्तेमाल एक बार ही होगा
अगर गेमर्स फ्री फायर मैक्स में इन कोड का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो उन्हें कुछ नियमों का पालन करना होता है।
हर सर्वर के पास फ्री फायर रिडेम्पशन कोड का अपना सेट होता है, जो अलग-अलग होते हैं।
एक व्यक्ति कई कोड इस्तेमाल कर सकता है, लेकिन प्रत्येक कोड केवल एक बार ही इस्तेमाल होगा।
कंपनी की तरफ से 12 अंकों का एक कोड दिया जाता है, जिसे रिडीम करने के लिए 12-18 घंटे का सीमित समय मिलता है।
कोड
23 सितंबर के लिए कोड
नीचे दिए गए कोड आप आज यानी 23 सितंबर के लिए फ्री फायर मैक्स में इस्तेमाल कर सकते हैं। इन कोड्स को रिडीम करके यूजर्स रिवॉर्ड पा सकते हैं।
HAYA-TOAV-U76V, FFIC-DCTS-L5FT, FFPL-UED9-3XRT, TFF9-VNU6-UD9J.
PACJ-JTUA-29UU, RRQ3-SSJT-N9UK, R9UV-PEYJ-OXZX, FFBC-LQ6S-7W25.
TJ57-OSSD-N5AP, ZRJA-PH29-4KV5, Y6AC-LK7K-UD1N, SARG-886A-V5GR.
FF10-GCGX-RNHY, YXY3-EGTL-HGJX, FV5B-NJ45-IT8U, F4N5-K6LY-OU9I.
FH2G-YFDH-E34G, F7YG-T1BE-456Y, FJBH-VFS4-TY23, F87G-YF3D-GE6B.
तरीका
फ्री फायर कोड को रिडीम कैसे करें?
फ्री फायर मैक्स में कोड को (https://reward.ff.garena.com/en) पर जाकर रिडीम किया जा सकता है।
यहां पर यूजर को फेसबुक, ट्विटर, हुवाई, ऐपल ID, गूगल या VK अकाउंट से लॉग-इन करना होता है।
इसके बाद टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम करने योग्य कोड लिखें और 'Confirm' पर क्लिक करें। इसके बाद 'Ok' पर टैप करें।
हर कोड को सफल रिडीम करने पर आपको एक नया गिफ्ट मिलेगा, जिसे आप गेम के मेल बॉक्स सेक्शन से प्राप्त कर सकते हैं।