
फ्री फायर मैक्स में 21 सितंबर के लिए कोड को कैसे रिडीम करें?
क्या है खबर?
प्रसिद्ध बैटल रॉयल गेम गरेना फ्री फायर मैक्स आज फिर से गेमर्स के लिए अच्छे गिफ्ट मुफ्त में अर्जित करने के लिए कुछ नए कोड लेकर आया है ।
इन कोड का इस्तेमाल करने से यूजर्स खुद को गेम में आगे रख सकते हैं, क्योंकि ये आइटम उन्हें गेम को जिताने या रैंकिंग में आगे रखने का काम करते हैं।
आइए जानते हैं कि आप ऐसी कई प्रकार की कीमती आइटम्स को मुफ्त में कैसे प्राप्त कर सकते हैं।
जानकारी
हर दिन मिलते हैं रिडीम करने योग्य कोड
फ्री फायर मैक्स गेम अपने हाई रेजोल्यूशन ग्राफिक्स के कारण तेजी से लोकप्रिय हुआ है और इसे लगातार अपडेट भी मिलते रहते हैं।
वहीं गेम निर्माताओं को पता है कि हर यूजर अतिरिक्त इन-गेम आइटम खरीदने के लिए पैसे खर्च नहीं करेगा। इसलिए वे गेमर्स को लूट के बक्से, पालतू जानवर, नई स्किन, डायमंड, पोशाक के बंडल और बहुत कुछ मुफ्त में एक्सेस करने की अनुमति देते हैं, जिसके लिए रोजाना रिडीम करने योग्य कोड दिए जाते हैं।
शर्त
एक यूजर प्रत्येक कोड को केवल एक बार ही कर सकता है रिडीम
फ्री फायर मैक्स कोड रिडीम करने के लिए कुछ शर्ते हैं।
एक व्यक्ति कई कोड प्रयोग कर सकता है, लेकिन प्रत्येक कोड केवल एक बार ही प्रयोग हो सकता है।
साथ ही यह कोड सिर्फ भारतीय सर्वर का उपयोग कर ही रिडीम किए जा सकते हैं। आप VPN के माध्यम से अन्य किसी सर्वर पर इन्हें रिडीम नहीं कर सकते।
12 अंकों के इन कोड का इस्तेमाल 12 से 18 घंटों के अंदर ही करना होता है।
कोड
21 सितंबर के लिए कोड
नीचे दिए गए कोड आप आज यानी 21 सितंबर के लिए फ्री फायर मैक्स में इस्तेमाल कर सकते हैं। इन कोड्स को रिडीम करके यूजर्स फ्री रिवॉर्ड पा सकते हैं।
AD2Q-FG8I-H3EI, ET5W-G345-T6YH, RGY1-TG4F-VBE4, G5B6-NY3M-KU8H.
DCV3-BH4E-JRFI, Y9H8-7GY6-FT8D, FQX1-FT2Q-S3WS, GEF8-B4N5-M6YK.
OB98-7FD6-E5TR, JI56-Y9HI-8UBJ, FY87-HYBT-VGFC, VXSB-EN4K-56I9.
Y8H7-B6V5-C4XS, 3EAW-QSD2-CV3G, TER5-F43E-SWAS, JHGR-KIU7-HG45.
UOJ8-7B6F-5DRE, BG4N-EJ4K-5L6O, FJK8-SL6W-Q203, 9ER8-FG7H-BYU4.
तरीका
कोड को रिडीम कैसे करें?
फ्री फायर मैक्स में कोड को (https://reward.ff.garena.com/en) पर जाकर रिडीम किया जा सकता है।
यहां पर यूजर को फेसबुक, ट्विटर, हुवाई, ऐपल ID, गूगल या VK अकाउंट से लॉग-इन करना होता है।
इसके बाद टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम करने योग्य कोड लिखें और 'Confirm' पर क्लिक करें। इसके बाद 'Ok' पर टैप करें।
हर कोड को सफल रिडीम करने पर आपको एक नया गिफ्ट मिलेगा, जिसे आप गेम के मेल बॉक्स सेक्शन से प्राप्त कर सकते हैं।