फ्री फायर मैक्स में 19 सितंबर के लिए कोड को कैसे रिडीम करें?
गरेना फ्री फायर मैक्स अपने गेमर्स के लिए रोजाना 12 अंकों के कोड जारी करती है। इस कोड की मदद से इन-गेम आइटम को खरीदा जाता है, ताकि गेमिंग अनुभव को और भी बेहतर बनाया जा सके। वैसे इन आइटम्स को रुपये देकर खरीदा जाता है, लेकिन आप इन्हें फ्री में भी प्राप्त कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि आज (19 सितंबर) आप ऐसी कई कीमती आइटम को मुफ्त में कैसे प्राप्त कर सकते हैं।
बैटल रॉयल गेम में से एक है फ्री फायर मैक्स
गरेना का फ्री फायर मैक्स एक फ्री-टू-प्ले ऑनलाइन बैटल रॉयल गेम है, जो भारत में गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से उपलब्ध है। PUBG के बैन के बाद यह गेम एंड्रॉयड यूजर्स की पहली पसंद भी बना है। कंपनी की तरफ से गेम को और आकर्षित बनाने के लिए लूट के बक्से, पालतू जानवर, नई स्किन, डायमंड, पोशाक के बंडल जैसे कई आइटम दिए जाते हैं। इन आइटम को कोड के जरिए रिडीम किया जाता है।
कोड रिडीम करने के लिए होता है सीमित समय
अगर गेमर्स फ्री फायर मैक्स में इन कोड का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो उन्हें कुछ नियमों का पालन करना होता है। यह कोड केवल भारतीय सर्वर के लिए उपलब्ध होते हैं। गेमर्स एक साथ बहुत से कोड को एक्सेस कर सकते हैं, लेकिन प्रत्येक कोड का इस्तेमाल एक ही बार किया जा सकता है। बता दें, इन कोड को रिडीम करने का 12 से 18 घंटे का सीमित समय होता है।
19 सितंबर के लिए कोड
नीचे दिए गए कोड आप आज यानी 19 सितंबर के लिए फ्री फायर मैक्स में इस्तेमाल कर सकते हैं। इन कोड्स को रिडीम करके यूजर्स फ्री रिवॉर्ड पा सकते हैं। NDJD-FBGJ-FJFK, ERTY-HJNB-VCDS, F10IU-JHGV-CDSE, F7UI-JHBG-FDFR. W0JJ-AFV3-TU5E, TJ57-OSSD-N5AP, LH3D-HG87-XU5U, XLMM-VSBN-V6YC. PACJ-JTUA-29UU, FFPL-NZUW-MALS, FFPL-OWHA-NSMA, SXE4-R5T6-YHBG. XSEU-RTYH-BVCX, SDER-T56Y-UJNB, SDER-TYHB-GVCD, FF10-JA1Y-ZNYN.
कोड को रिडीम कैसे करें?
फ्री फायर मैक्स में कोड को (https://reward.ff.garena.com/en) पर जाकर रिडीम किया जा सकता है। यहां पर यूजर को फेसबुक, ट्विटर, हुवाई, ऐपल ID, गूगल या VK अकाउंट से लॉग-इन करना होगा। इसके बाद टेक्स्ट बॉक्स में रिडीम करने योग्य कोड लिखें और 'Confirm' पर क्लिक करें। इसके बाद 'Ok' पर टैप करें। हर कोड को सफल रिडीम करने पर आपको एक नया गिफ्ट मिलेगा, जिसे आप गेम के मेल बॉक्स सेक्शन से प्राप्त कर सकते हैं।