बिना फोन नंबर या बैकअप ईमेल के अपना जीमेल अकाउंट कैसे रिकवर करें?
क्या है खबर?
आज के समय में जीमेल अकाउंट हमारी डिजिटल जिंदगी का अहम हिस्सा है। कई बार पासवर्ड भूल जाना, रिकवरी ईमेल या फोन नंबर बदल जाना बड़ी परेशानी बन जाता है। ऐसे में अकाउंट में लॉगिन करना मुश्किल हो जाता है। अच्छी बात यह है कि गूगल यूजर्स को अकाउंट वापस पाने के लिए कई सुरक्षित तरीके देती है। थोड़े धैर्य और सही जानकारी के साथ बिना फोन नंबर या रिकवरी मेल के भी जीमेल अकाउंट दोबारा हासिल कर सकते हैं।
#1
पुराने डिवाइस से अकाउंट रिकवर करने का तरीका
अगर आपने पहले किसी मोबाइल या कंप्यूटर पर जीमेल इस्तेमाल किया है, तो वही डिवाइस सबसे ज्यादा मददगार हो सकता है। गूगल ऐसे डिवाइस को पहचान लेती है और वेरिफिकेशन आसान हो जाता है। उसी नेटवर्क और लोकेशन से रिकवरी करने की कोशिश करें। इससे गूगल को भरोसा होता है कि अकाउंट असली यूजर ही रिकवर कर रहा है। कई मामलों में इसी तरीके से बिना ज्यादा जानकारी मांगे अकाउंट का एक्सेस वापस मिल जाता है।
#2
हाल की गतिविधि से पहचान साबित करें
गूगल अकाउंट रिकवरी के दौरान आपसे हाल की गतिविधियों से जुड़े सवाल पूछे जा सकते हैं। जैसे आपने अंतिम बार कब लॉगिन किया था, किस जगह से अकाउंट इस्तेमाल किया गया था या कौन-सी सर्विस जुड़ी थी। जितना सही जवाब देंगे, उतनी रिकवरी की संभावना बढ़ेगी। अगर फोन नंबर नहीं है, तो 'ट्राय एनअदर मेथड' विकल्प चुनते रहें। इससे आगे के वेरिफिकेशन ऑप्शन खुलते हैं और प्रक्रिया आगे बढ़ती है।
#3
गूगल से सीधे मदद लेकर अकाउंट सुरक्षित करें
अगर सारे तरीके काम न करें, तो गूगल आपके केस को मैन्युअल रूप से जांचती है, जिसमें कुछ दिन या हफ्ते लग सकते हैं। अकाउंट वापस मिलने के बाद तुरंत नया मजबूत पासवर्ड सेट करें। इसके साथ ही नया रिकवरी फोन नंबर और ईमेल जोड़ें, जिससे भविष्य में ऐसी परेशानी दोबारा नहीं होगी। थोड़ी सावधानी और सही जानकारी से जीमेल अकाउंट को फिर से सुरक्षित और इस्तेमाल लायक बनाया जा सकता है।