Page Loader
मेट्रो कार्ड घर बैठे करना चाहते हैं रिचार्ज? ये तरीका है सबसे आसान 
आप ऑनलाइन तरीके से अपने मेट्रो कार्ड को रिचार्ज कर सकते हैं

मेट्रो कार्ड घर बैठे करना चाहते हैं रिचार्ज? ये तरीका है सबसे आसान 

Nov 12, 2023
04:13 pm

क्या है खबर?

दिल्ली मेट्रो समेत देश के कई शहरों में मेट्रो की सुविधाओं में तेजी से विकास हो रहा है। ऑनलाइन प्रक्रिया बेहतर होने के कारण यात्री अब आसान तरीके से मेट्रो कार्ड को ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं। इससे लोगों को अब मेट्रो स्टेशन पर लाइन में नहीं लगना पड़ता। अगर आप रोजाना मेट्रो से सफर करते हैं तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि आप ऑनलाइन तरीके से अपने मेट्रो कार्ड को कैसे रिचार्ज कर सकते हैं।

तरीका

दिल्ली मेट्रो कार्ड कैसे करें रिचार्ज?

दिल्ली मेट्रो कार्ड रिचार्ज करने के लिए स्मार्टफोन में पेटीएम ऐप ओपन करें और 'मेट्रो रिचार्ज' सेक्शन पर जाएं। अब 'दिल्ली मेट्रो' विकल्प पर क्लिक करें और 'दिल्ली' पर क्लिक करके 'स्मार्ट कार्ड रिचार्ज' चुनें। इसके बाद 'मेट्रो कार्ड नंबर' और 'रिचार्ज राशि' दर्ज कर ट्रांजैक्शन पूरा करें। इसी तरह बैलेंस चेक करने के लिए पेटीएम ऐप में मेट्रो सेक्शन पर क्लिक करके दिल्ली मेट्रो चुनें और अपना कार्ड नंबर दर्ज कर मेनू से 'चेक बैलेंच' पर क्लिक करें।

तरीका

मुंबई मेट्रो कार्ड कैसे करें रिचार्ज?

मुंबई मेट्रो का कार्ड रिचार्ज करने के लिए पेटीएम ऐप में 'मेट्रो रिचार्ज' पर क्लिक करके 'मुंबई मेट्रो' और फिर 'स्टोर वैल्यू पास' चुनें। अब राशि दर्ज कर 'प्रोसीड' बटन पर क्लिक करें और भुगतान करने का तरीका चुनकर ट्रांजैक्शन को पूरा करें। मेट्रो कार्ड का बैलेंस चेक करने के लिए मुंबई मेट्रो इंस्टाचार्ज वेब पेज पर लॉगिन करें। यहां अपना स्मार्ट कार्ड नंबर और कैप्चा दर्ज कर सबमिट करें। अब आपको शेष राशि स्क्रीन पर दिखाई देगी।