हैकिंग से अपने डिवाइस को रखना चाहते हैं सुरक्षित? इन बातों का रखें विशेष ध्यान
क्या है खबर?
साइबर जालसाज इन दिनों साइबर अपराध को अंजाम देने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं।
कई बार जालसाज निवेश संबंधित झांसा देकर लोगों से ठगी करने का प्रयास करते हैं और कई बार लोगों के डिवाइसों को हैक कर उनकी व्यक्तिगत जानकारी को चुरा लेते हैं या उनसे जुड़ी वित्तीय जानकारी का दुरुपयोग करते हैं।
हालांकि, आप कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर अपने कंप्यूटर, लैपटॉप, टैबलेट और स्मार्टफोन जैसे डिवाइसों को हैक होने से बचा सकते हैं।
सुरक्षा
हैकिंग से खुद को कैसे रखें सुरक्षित?
हैकिंग से अपने डिवाइस को बचाने के लिए जहां तक हो अपने ID, पासवर्ड या किसी भी जानकारी को किसी अनजान के साथ शेयर नहीं करें।
अगर आपने कोई ऐसा टूल डाउनलोड या इंस्टॉल किया है, जिससे डिवाइस के हैक होने का खतरा है तो तत्काल डिवाइस से इंटरनेट कनेक्शन को डिस्कनेक्ट कर उस टूल को अनइंस्टॉल करें।
किसी भी डिवाइस या अकाउंट के हैक होने की आशंका होने पर तत्काल अपने डिवाइस और अकाउंट के पासवर्ड को बदल दें।
बचाव
खुद को साइबर अपराध का शिकार होने से कैसे बचाएं?
खुद को साइबर ठगी का शिकार होने से बचाने के लिए अपने किसी भी डिवाइस में किसी अनजान ऐप को इंस्टॉल न करें और किसी अनजान लिंक पर क्लिक भी न करें।
हमेशा मजबूत पासवर्ड का ही उपयोग करें और समय-समय पर अपने वित्तीय और सोशल मीडिया अकाउंट के पासवर्ड को बदलते रहें।
किसी भी अनजान योजना में पैसे का निवेश ना करें, इससे आप साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं।