बच्चों को फोन में गलत ऐप के इस्तेमाल से कैसे रोकें? यहां जानें तरीका
क्या है खबर?
स्मार्टफोन आज हमारी अहम जरूरत बन गया है। बड़े ही नहीं बच्चे भी दिनभर फोन पर चिपके रहते हैं। मोबाइल के साथ शांत बैठे रहने के कारण हम भी इसे नजरअंदाज कर देते हैं।
यह भूल जाते हैं कि कई ऐसी मोबाइल ऐप्स हैं, जिन पर अश्लील और गलत कंटेंट दिखाया जाता है। इससे बच्चा गलत राह पर भी निकल सकता है।
हम आपको ऐसा तरीका बता रहे हैं, जिससे आप उन्हें ऐसी ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
तरीका
क्या करनी है सेटिंग?
आप चाहते हैं कि आपका बच्चा कोई गलत ऐप डाउनलोड न करे, इसके लिए सबसे पहले स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर खोलें।
इसके बाद इसमें दाईं तरफ ऊपर अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें।
इसमें नीचे स्क्रोल करने पर सेटिंग विकल्प नजर आए, जिस पर टैप करने से आपके सामने 'फैमिली' विकल्प दिखेगा।
इस पर क्लिक करने से 'पेरेंटल कंट्रोल' का विकल्प दिखाई देगा, जिसे ऑन कर देना है। इसके बाद आपका बच्चा कोई गलत ऐप डाउनलोड नहीं कर सकेगा।
बचाव
इस तरह के खतरों से होगा बचाव
प्ले स्टोर में कई इस तरह की गेम ऐप होती हैं, जिनके इस्तेमाल से आपका अकाउंट मिनटों में खाली हो सकता है।
इस सेटिंग को करने के बाद बच्चा इस तरह की ऐप डाउनलोड और इस्तेमाल नहीं कर सकते, जो आपको इस खतरे से बचाता है।
यह सुविधा केवल उन ही गेम ऐप्स पर लागू होगी, जो सेटिंग ऑन होने के बाद डाउनलोड की जाती हैं। इससे पहले इंस्टॉल हो चुकी ऐप्स पर इस तरह का प्रतिबंध लागू नहीं होगा।