
फोनपे से कैसे करें बिल भुगतान? जानिए आसान तरीका
क्या है खबर?
रोजाना की भागदौड़ भरी जिंदगी में कई छोटे-छोटे ऐसे काम होते हैं, जिन्हें समय करना हम भूल जाते हैं। दिग्गज डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म फोनपे आपकी यह समस्या दूर करता है।
इसके जरिए आप बिजली बिल, पानी का बिल, हाउस टैक्स और फोन बिल जैसे काम घर बैठे-बैठे चंद मिनटों में कर सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं भी चक्कर काटने की जरूरत नहीं होती है।
आइये जानते हैं एंड्रॉयड डिवाइस पर फोनपे से बिलों का भुगतान कैसे करें।
शुरुआत
ऐसे करें ऐप की शुरुआत
फोनपे से बिल भुगतान के लिए गूगल प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड कर इंस्टॉल करें। इसके बाद ऐप खोलें और बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नंबर का उपयोग करके एक अकाउंट बनाएं।
एक बार रजिस्टर हो जाने के बाद आपको लेन-देन शुरू करने के लिए अपना बैंक खाता लिंक करना होगा।
ऐप मेनू में 'माय मनी' पर जाएं और 'बैंक अकाउंट' चुनें। UPI के जरिए बैंक विवरण दर्ज बैंक से प्राप्त OTP के साथ मोबाइल नंबर सत्यापित कर अकाउंट बनाएं।
भुगतान
इस तरह पूरी करें भुगतान की प्रक्रिया
फोनपे अकाउंट बनने के बाद ऐप के होमपेज पर 'रिचार्ज' और 'पे बिल्स' पर क्लिक करें। इसमें वह श्रेणी (बिजली, पानी, गैस या DTH सेवाएं) चुनें, जिसके लिए भुगतान करना है।
प्रत्येक सेवा प्रदाता के लिए आवश्यक विवरण जैसे कि आपका उपभोक्ता नंबर या खाता ID दर्ज करें।
इसके बाद 'पे बिल' पर टैप कर सीधे बैंक खातों से या अपने वॉलेट बैलेंस में से कोई एक विकल्प चुनें। इसके बाद UPI पिन दर्ज करके भुगतान प्रक्रिया पूरी करें।