इन छोटी बातों का रखें विशेष ध्यान, बढ़ जाएगी आपके आईफोन की बैटरी लाइफ
क्या है खबर?
बहुत से आईफोन यूजर्स को कई बार बैटरी लाइफ को लेकर समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
ऐसे यूजर्स की सहायता करने के लिए ऐपल ने हाल ही में कुछ सुझाव साझा किए हैं, जिसकी मदद से यूजर्स अपने आईफोन की बैटरी लाइफ बढ़ा सकते हैं।
बैटरी लाइफ को बेहतर बनाने से बैटरी का पूरा जीवनकाल भी लंबा होता है। यह जीवनकाल से तात्पर्य उस कुल समय से है जब तक आपकी बैटरी को बदलने की जरूरत नहीं पड़ती।
जरुरी बात
आईफोन की बैटरी लाइफ कैसे बेहतर बना सकते हैं?
आईफोन को अपडेट रखें: अपडेट न केवल फीचर्स लाते हैं बल्कि महत्वपूर्ण सुधार भी लाते हैं, जो अक्सर बैटरी जीवन को प्रभावित करते हैं। ऐसे में अपने आईफोन को लेटेस्ट iOS वर्जन के साथ अपडेट रखना बहुत महत्वपूर्ण है।
आईफोन को ठंडा रखें: आईफोन आदर्श तापमान सीमा में सबसे बेहतर तरीके से काम करने के लिए डिजाइन किया गया है। ऐपल 16-22 डिग्री सेल्सियस के बीच के तापमान में अच्छे से काम करते हैं और बैटरी लाइफ अच्छी मिलती है।
जरुरी बात
इन बातों का भी रखें ध्यान
चार्ज करते समय केस को हटा दें: कुछ आईफोन के केस चार्जिंग के दौरान गर्मी को रोक सकते हैं, जो बैटरी पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है।
उपयोग न होने पर आईफोन को आधा चार्ज करें: अगर आपको आपके आईफोन का बहुत उपयोग नहीं करना है तो उसे 50 प्रतिशत ही चार्ज करें।
लो पावर मोड चालू करें: अगर आप डिवाइस का सीमित उपयोग कर रहे हैं और लंबा बैकअप चाहते हैं तो लो पावर मोड को ऑन कर दें।